स्वास्थ्य

Tea Good Or Bad: अगर आप भी चाय पीते है तो जान ले पहले ये नुकसान,छोड़ देंगे चाय

गर आप भी चाय पीते है तो जान ले पहले ये नुकसान

Tea Good Or Bad: अगर आप भी चाय पिटे है तो जान ले पहले ये नुकसान,छोड़ देंगे चाय चाय पीना कई लोगों की दिनचर्या का जरूरी हिस्सा है।इसके फायदे-नुकसान पर अक्सर चर्चा होती रहती है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

Tea Good Or Bad: अगर आप भी चाय पीते है तो जान ले पहले ये नुकसान,छोड़ देंगे चाय

Read Also: Baby Names: आप भी छोटी बच्ची का नाम ढूंढ रहे है तो देखे ये परफेक्ट नाम और अर्थ,जाने

डाउन हो जाएगी एनर्जी(Energy will go down)

क्या चाय पीने के बाद आपको थके हुए शरीर में कुछ ही पलों में फुर्ती महसूस होने लगती है? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। ज्यादातर लोगों को ऐसा ही अहसास होता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि तुरंत मिलने वाली यह एनर्जी आगे आगे चलकर कई बीमारियों को दावत देने का काम करती है? दरअसल, चाय में मौजूद कैफीन आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है और लगातार इसका सेवन करने से आप हाई ब्लड प्रेशर जैसी परेशानियों के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में, अगर आप एक महीने के लिए चाय पीने छोड़ देंगे तो इससे शुरुआत के दिनों में थोड़ी सुस्ती और थकान महसूस जरूर होगी लेकिन ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में काफी फायदा देखने को मिलेगा।

क्या चमकदार हो जाएंगे दांत(will your teeth become shiny)

क्या आप जानते हैं कि आपकी पसंदीदा चाय आपके दातो को नुकसान पहुंचाती है? जी हां, यह सच है! चाय में मौजूद एसिड हमारे दांतों के इनेमल को कमजोर कर देता है। जिससे दांतों में पीलापन, दाग और सेंसिटिविटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए एक महीने के लिए इसका सेवन बंद करने से आपके दांतों का रंग भी धीरे-धीरे नेचुरल रूप से चमकने लगेगा और दांतों की सड़न से भी राहत मिलेगी।

घटने लगेगा वजन(Weight will start decreasing)

आप मानें या फिर नहीं, लेकिन चाय आपके वजन को बढ़ाने की वजह भी बनती है। चाय और कॉफी में मौजूद चीनी और कैफीन वेट लॉस जर्नी में बाधा डालते हैं और इससे  पड़ता है। ऐसे में, अगर आप रेगुलर चाय पीते हैं और एक महीने के लिए इससे बिल्कुल दूर हो जाते हैं तो वेट लॉस करने में फायदा देखने को मिल सकता है।

नींद पर कैसा असर होगा(How will it affect your sleep)

क्या आप दिनभर थका-थका महसूस करते हैं और रात में सुकून भरी नींद भी नहीं ले पाते हैं? अगर हां, तो मुमकिन है कि इसके पीछे आपके चाय का शौक जिम्मेदार हो। जी हां, एक महीने के लिए चाय को पूरी तरह से छोड़ देने पर आप रात को जल्दी सो पाएंगे और सुबह तरोताजा भी महसूस करेंगे। कैफीन को छोड़ने से आपकी नींद ही नहीं, बल्कि चिंता और तनाव भी काफी कम हो जाएगा।

Tea Good Or Bad: अगर आप भी चाय पीते है तो जान ले पहले ये नुकसान,छोड़ देंगे चाय

क्या डायबिटीज होगी कंट्रोल(will diabetes be controlled)

चाय में डाली जाने वाली चीनी आपके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने में भी बड़ा रोल प्ले करती है। ऐसे में, अगर आप एक महीने के लिए इसका सेवन पूरी तरह छोड़ देंगे, तो इससे डायबिटीज पूरी तरह कंट्रोल भले ही न हो, लेकिन ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव से राहत जरूर देखने को मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए जरूरी होगा कि आप दिनभर अपने शुगर इनटेक पर भी ध्यान दें।

Related Articles

Back to top button