Tatkal Ticket Booking: Tatkal Booking: 1 दिसंबर से तत्काल टिकट नियमों में होगा बड़ा बदलाव, अब टिकट बुकिंग समय OTP देना होगा अनिवार्य…

Tatkal Ticket Booking New Rules: भारतीय रेलवे में तत्काल टिकट हासिल करना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। तत्काल टिकट पाने के लिए वैसे भी होड़ मची रहती है। लेकिन अब रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। यह नया बदलाव 1 दिसंबर 2025 से लागू होगा। पश्चिम रेलवे ने फेक आईडी, दलालों की पकड़ और संदिग्ध बुकिंग पर लगाम कसने के लिए तत्काल टिकट सिस्टम में बड़ा तकनीकी बदलाव किया है। अब तत्काल टिकट तभी मिलेगा जब यात्री का मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन पास करेगा। यानी अब टिकट उन्हीं को मिलेगा जो वाकई यात्रा कर रहे हैं।
रेलवे के इस नए बदलाव के बाद अब बिना OTP डाले तत्काल टिकट नहीं बन सकेगा। शुरुआत में यह बदलाव मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12009/12010) पर लागू होगा। इसके बाद अन्य ट्रेनों में लागू होगा। इस बारे में वेस्टर्न रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि टिकटिंग को और ज्यादा ट्रांसपेरेंट और यात्रियों के लिए आसान बनाने के लिए तत्काल बुकिंग सिस्टम में यह बड़ा बदलाव किया गया है। यह OTP उसी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसे यात्री टिकट बुकिंग के दौरान दर्ज करेंगे।
काउंटर, एजेंट, वेबसाइट या ऐप, हर जगह लागू होगा नया नियम
नई OTP आधारित प्रणाली केवल ऑनलाइन बुकिंग तक सीमित नहीं है। यह इन सभी माध्यमों पर लागू होगी:
read more SIR Deadline: SIR की डेडलाइन 7 दिन बढ़ाई गई; अब 4 नहीं, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म…
IRCTC मोबाइल ऐप
रेलवे का कहना है कि इससे बुकिंग प्रक्रिया अधिक सुरक्षित होगी, दलालों पर रोक लगेगी और वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में अधिक सुविधा मिलेगी। फिलहाल यह नियम सिर्फ मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में लागू किया गया है



