तत्कालआधार कार्ड की फोटो अपडेट करें मात्र 2 मिनट में सिंगल click देखे पुरी प्रोसेस
तत्कालआधार कार्ड की फोटो अपडेट करें मात्र 2 मिनट में सिंगल click देखे पुरी प्रोसेस
तत्कालआधार कार्ड की फोटो अपडेट करें मात्र 2 मिनट में सिंगल click देखे पुरी प्रोसेस आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. यह 12 डिजिट का नंबर होता है, जो यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा, नाम, एड्रेस, सहित कई जानकारी होती है. एक सिम कार्ड खरीदने और बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक हर काम में इसकी जरूरत पड़ती है।
Business Idea : नया झक्कास बिज़नेस घर बैठे कमाओ हजारो रूपए , कम निवेश में अधिक मुनाफे वाला बिज़नेस
तत्कालआधार कार्ड की फोटो अपडेट करें मात्र 2 मिनट में सिंगल click देखे पुरी प्रोसेस
तुरत आधार कार्ड की फोटो अपडेट करे
आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर लॉग इन करे. इसके बाद अपना आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें. इस फॉर्म को भरें और अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जमा कर दें. आधार सेंटर पर आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेने के साथ फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन किया जाएगा. ये कन्फर्मेशन हो जाने के बाद आपकी लाइव फोटो खींची जाएगी, जिसे पुरानी फोटो से बदला जाएगा।
तत्कालआधार कार्ड की फोटो अपडेट करें मात्र 2 मिनट में सिंगल click देखे पुरी प्रोसेस
R15 को टक्कर देने आ गयी Honda Hornet की किलर लुक वाली दनादन बाइक
ऐसे करे आधार कार्ड अपडेट
आधार कार्ड में लगी पुरानी फोटो को नहीं बदल सकते हैं. इसलिए अगर आपको अपने आधार कार्ड की फोटोअच्छी नहीं लगती है और आप इसे बदलना चाहते हैं तो आप नजदीकी आधार सेंटर जाकर आसानी से बदल सकते हैं, अगर आपको आधार कार्ड की फोटो को बदलवाना है तो ये काम आपको ऑफलाइन करवाना होगा. आधार कार्ड पर अपनी फोटो चेंज करने या फिर अपडेट करने के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा।