LOAN

Tata Steel के शेयर पर है नजर? कंपनी से जुड़े इस अधिकारी ने कह दी बड़ी बात, निवेशकों पर पड़ सकता है असर

tatapravesh  टाटा स्टील के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) कौशिक चटर्जी ने यह बात कही है. टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को अपनी सात अनुषंगी कंपनियों – टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, टाटा मेटालिक्स, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टीआरएफ लिमिटेड, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग और एसएंडटी माइनिंग के अपने साथ विलय को मंजूरी दी थी.

tatapravesh 

सरलीकरण की प्रक्रिया

चटर्जी ने कहा, “हम पिछले कुछ समय से टाटा स्टील में सरलीकरण कर रहे हैं. इसका उद्देश्य प्रबंधन के सरलीकरण को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील के अंदर अनुषंगी कंपनियों के कारोबार को मजबूत करना और अपने कारोबार पर अधिक बेहतर तरीके से ध्यान देना है.” चटर्जी टाटा स्टील के कार्यकारी निदेशक भी हैं.

Also read AUS ने टीम इंडिया को दिया 187 का टारगेट, आखिरी 5 ओवर में बने 63 रन

अगला कदम

उन्होंने कहा कि भूषण स्टील के सफल एकीकरण के बाद यह अगला स्वाभाविक कदम था. भूषण स्टील का एकीकरण अधिक जटिल था. 2018 (BNPL) (BSL) 72.65 .

अच्छा भविष्य

टाटा स्टील लिमिटेड ने दिवाला प्रक्रिया के तहत नीलामी में कर्ज में डूबी भूषण स्टील के अधिग्रहण की बोली जीती थी. चटर्जी ने कहा कि विलय वाली सभी कंपनियों का भविष्य अच्छा है. उन्होंने कहा कि ये कारोबार टाटा स्टील की उद्यम रणनीति का हिस्सा हैं और इनमें से कुछ को तेजी से विकसित करने के लिए कंपनी के पास अधिक लचीलापन है. टाटा स्टील के अनुसार, यह विलय समूह के होल्डिंग ढांचे के सरलीकरण का भी हिस्सा है. (इनपुट: भाषा)

 

tatapravesh  (डिस्कलेमर: किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी करRGHNEWS किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

Related Articles

Back to top button