टेक्नोलोजी

Tata Sierra Price: Tata Sierra के सभी वैरिएंट्स की कीमतों की ऐलान, यहां देखें प्राइस लिस्ट…

Tata Sierra Price: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने शनिवार को अपनी नई SUV टाटा सिएरा के सभी वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा कर दी। टाटा सिएरा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये होगी, जिसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी, जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। बताते चलें कि ये कीमतें जानकारों के अनुमान से काफी कम है। जानकारों का मानना था कि सिएरा के टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 22 लाख रुपये हो सकता है। टाटा सिएरा 3 अलग इंजन ऑप्शन्स के साथ 5 अलग-अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी।

 

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (मैन्यूअल ट्रांसमिशन)

इस इंजन और ट्रांसमिशन के साथ सिएरा 5 अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। इसके Smart+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये, Pure वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये, Pure+ वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये, Adventure वैरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये और Adventure+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये होगी।

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (DCT ट्रांसमिशन)

इस इंजन और ट्रांसमिशन के साथ सिएरा 3 अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। इसके Pure वैरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये, Pure+ वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये और Adventure वैरिएंट की कीमत 16.79 लाख रुपये होगी

देखें सभी अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतें

tata motors, tata motors passenger vehicles, tmpv, tata sierra, tata sierra launch, tata sierra lauc

1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में सिर्फ एक Adventure+ वैरिएंट होगा। ये ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ होगा, जिसका एक्स-शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये तय किया गया है।

 

1.5 लीटर डीजल इंजन (मैन्यूअल ट्रांसमिशन)

इस इंजन और ट्रांसमिशन के साथ सिएरा 5 अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। इसके Smart+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये, Pure वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये, Pure+ वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये, Adventure वैरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये और Adventure+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.19 लाख रुपये होगी।

 

1.5 लीटर डीजल इंजन (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

Tata Sierra Priceइस इंजन और ट्रांसमिशन के साथ सिएरा 3 अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। इसके Pure वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये, Pure+ वैरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये और Adventure+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.49 लाख रुपये होगी।

Related Articles

Back to top button