Tata News TATA पावर के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित
TATA Power's third quarter results announced
Tata News टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर लिमिटेड ने आज यानी शुक्रवार (9 फरवरी) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q3FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 2% बढ़कर 1,076.12 करोड़ रुपए रहा।
रेवेन्यू 6.2% बढ़कर 15,294.13 करोड़ रुपए रहा
कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 1,052.14 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। ऑपरेशंस से Q3 में कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 6.2% बढ़कर 15,294.13 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 14,401.95 करोड़ रुपए रहा था।
Also read Paytm News PAYTM ने ग्रुप एडवाइजरी कमेटी बनाई….RBI ने बताया पेटीएम पर एक्शन क्यों लिया
Relationship Tips: सोने से पहले पति कर ले ये काम तो, यकीनन हमेशा खुश रहेगी उनकी बीवी
Raigarh News: जनकल्याणकारी बजट के माध्यम से अमृत काल में रखी गई विकसित छत्तीसगढ़ की नींव
EBITDA 20% बढ़कर 3060.55 करोड़ रुपए रहा
टाटा पावर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 20% बढ़कर 3060.55 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2607.61 करोड़ रुपए रहा था।
Also read Raigarh News: जनकल्याणकारी बजट के माध्यम से अमृत काल में रखी गई विकसित छत्तीसगढ़ की नींव
Raigarh News: मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण महत्वपूर्ण, समन्वय से करें कार्य-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
Tata News कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपए
नतीजे आने के पहले टाटा पावर का शेयर शुक्रवार को 3.76% की गिरावट के साथ 392.45 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपए है।