TATA motors जल्द लांच करने वाली है नयी इलेक्ट्रिक कार

Tigor EV:टाटा मोटर्स देश में जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. यह मौजूदा टिगोर ईवी (Tigor EV) का अपडेट वर्जन होगा. कुछ महीने पहले ही टाटा ने Tiago EV को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इसके साथ यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार बन गई थी. इस लॉन्च इवेंट में भारतीय निर्माता ने घोषणा की कि वे टिगोर ईवी को भी अपडेट करेंगे, क्योंकि टियागो ईवी कुछ ऐसे फीचर्स से लैस थी, जो टिगोर ईवी में नहीं थे. हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपडेटेड टिगोर ईवी की टीजर शेयर करना शुरू कर दिया है.
अपडेटेड टिगोर ईवी अगले कुछ दिनों में लॉन्च हो सकती है. टाटा ने टीगोर ईवी को नए फीचर्स के साथ-साथ नए कलर स्कीम के साथ अपडेट किया है. अब तक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान सिर्फ दो कलर सिग्नेचर टील ब्लू और डेटोना ग्रे में बेची जाती है. टाटा मोटर्स जो तीसरा कलर ऑप्शन जोड़ रही है, वह मैग्नेटिक रेड है जो रेगुलर टिगोर में पहले से आता है. नई कलर स्कीम में ब्लू एक्सेंट्स भी होंगे, जो ICE-Tigor को Tigor EV से अलग करते हैं.
Read more:छत्तीसगढ़: प्रेमी जोड़े ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीया,जंगल में मिली दोनों की लाश
Tigor EV:फीचर्स की बात करें तो टिगोर ईवी अब क्रूज कंट्रोल के साथ आएगी. यह खास फीचर्स अब तक Nexon EV Prime में भी देखने को नहीं मिलता है. इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री भी होगी, जो केबिन को प्रीमियम लुक देगी. टाटा ऑटोमैटिक हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर भी दे सकती है. टियागो ईवी भी कई रिजनरेशन मोड के साथ आती है, जिसे टिगोर ईवी में भी दिया जा सकता है.