Finance news

Tata Group के इस क्‍वालिटी स्‍टॉक में मिलेगा 20% का तगड़ा रिटर्न

Tata Group Stock टाटा ग्रुप की ज्‍वैलरी, अपैरल एंड एक्‍सेसरीज सेक्‍टर की कंपनी टाइटन (Titan Company Ltd) ने दूसरी तिमाही (Q2FY23) का बिजनेस अपडेट जारी किया है. दूसरी तिमाही में Titan की बिक्री में 18 फीसदी (YoY) की जोरदार ग्रोथ देखने को मिली. रेवेन्‍यू परफॉमेंस भी दमदार रही है. उम्‍मीद से बेहतर बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस टाइटन के स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. बीते एक साल में अब तक शेयर करीब 9 फीसदी बढ़त पर है. बीते पांच साल की परफॉर्मेंस देखें, तो यह स्‍टॉक निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है.

Titan पर क्‍यों बुलिश हुए ब्रोकेरज हाउस?
टाटा ग्रुप के दमदार शेयर टाइटन पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 2970 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दूसरी तिमाही का अपडेट एक और पॉजिटिव सरप्राइस रहा. टॉप-डाउन टेलविंड्स के कम्बिनेशन से टाइटन को फायदा हुआ है. ऑर्गनाइज्‍ड इंडस्‍ट्री, मार्केट कंडीशन और कंज्‍यूमर की पसंद में बदलाव का भी फेवरेबल सपोर्ट कंपनी को मिला है.

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाइटन के शेयर पर ‘ओवरवेट’ की राय बरकरार रखी है. टारगेट 2800 रुपये प्रति शेयर का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की रेवेन्‍यू परफॉर्मेंस अच्‍छी रही है. इसमें ज्‍वैलरी सेगमेंट की ग्रोथ दमदार रही है. फेस्टिव सीजन को लेकर मैनेजमेंट का आउटलुक पॉजिटिव है. सभी सेगमेंट में कंज्‍यूमर सेंटीमेंट भी सकारात्‍मक बना हुआ है.

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने टाइटन के स्‍टॉक पर ‘ओवरवेट’ की राय दी है. टारगेट 2902 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की दूसरी तिमाही के ट्रेंड दमदार रहे हैं. ज्‍वैलरी डिविजन में सालाना आधार पर 18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. पॉजिटिव कंज्‍यूमर सेंटीमेंट और अच्‍छे फेस्टिव सीजन का आउटलुक है.

Also Read रावण दहन के मंच पर अश्लील डांस: लड़कियों पर नेताओं ने की पैसों की बारिश

मैक्‍वायरी (Macquarie) ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 2970 रुपये प्रति शेयर रखा है. 6 अक्‍टूबर 2022 को टाइटन का शेयर 2593 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट प्राइस से स्‍टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. पिछले एक साल में अब तक स्‍टॉक में करीब 9 फीसदी की तेजी है. वहीं, पांच साल का रिटर्न करीब 314 फीसदी है.

सितंबर तिमाही में 18% ग्रोथ
टाइटन कंपनी लिमिटेड की सितंबर तिमाही (Q2FY23) में कुल बिक्री में 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला. कंपनी के तिमाही अपडेट के मुताबिक, कंपनी ने अपने सभी बिजनेसेस में कमो‍बेश डबल डिजिट की बग्रोथ दर्ज की. कंपनी ज्‍वैलरी, वॉचेज एंड वीयरेबल्‍स और आईकेयर जैसे सेगमेंट में है. दूसरी तिमाही के दौरान टाइटन ने 105 नए स्‍टोर अपने रिटेल नेटवर्क में जोड़े.

Tata Group Stock दूसरी तिमाही के दौरान टाइटन के ज्‍वैलरी डिजिवन की ग्रोथ सालाना आधार पर 18 फीसदी रही. ज्‍वैलरी डिविजन का कंपनी के रेवेन्‍यू में करीब 85 फीसदी हिस्‍सेदारी है. वहीं, वॉचेज एंड वीयरेबल्‍स डिविजन की ग्रोथ 20 फीसदी रही. यह रिकॉर्ड तिमाही रेवेन्‍यू ग्रोथ है. आईकेयर सेगमेंट में टाइटन आईप्‍लस की डबल डिजिट ग्रोथ रही. फ्रेगरेंसेस एंड फैशन एक्‍सेसरीज सेगमेंट की सालाना आधार पर ग्रोथ 34 फीसदी रही.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Related Articles

Back to top button