TATA कम्पनी जल्द ही अपनी नई Tata Altroz Racer को करेगी पेश ,जानें क्या होंगी खासियत
TATA कम्पनी जल्द ही अपनी नई Tata Altroz Racer को करेगी पेश ,जानें क्या होंगी खासियत

TATA कम्पनी जल्द ही अपनी नई Tata Altroz Racer को करेगी पेश ,जानें क्या होंगी खासियत टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के रेसर एडिशन का नया टीजर जारी किया है। उम्मीद है कि अगले महीने जून 2024 में लॉन्च किया जाएगा। टाटा की यह प्रीमियम हैचबैक अब सपोर्ट वेरिएंट में भी पेश की जाएगी जो ज्यादा शक्तिशाली इंजन दिया जाएगा।
साथ ही इसके एक्सटीरियर में भी कई प्रकार के बदलाव देखने को मिलने वाले है। टाटा मोटर्स द्वारा जारी किए गए टीजर में बताया गया है कि टाटा अल्ट्रोज रेसर में यूनिक ऑरेंज और ब्लैक ड्यूल टोन एक्सटीरियर होने वाले है। वही ब्लैक ट्रीम रूफ विंग मिरर और विंडो लाइन इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला है। इसके एलॉय व्हील्स अभी वाले अल्ट्रोज जैसे ही होंने वाले है।
यह भी पढ़े :साउथ की धमाकेदार मूवी में अपनी आवाज से श्रेया ने मचाया बवाल, पुष्पा 2 में आएगा न्यू कपल सॉन्ग
TATA कम्पनी जल्द ही अपनी नई Tata Altroz Racer को करेगी पेश ,जानें क्या होंगी खासियत
दमदार इंजन
टाटा कंपनी ने अभी तक इसके इंजन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि नई अल्टोस आई टर्बो इंजन के साथ पेश होंगी। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है ।
यह इंजन नेक्सों वाला होगा जो 110 नहीं बल्कि 120 एचपी का पावर जेनरेट करने में सक्षम होने वाला है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई i20 ऑनलाइन से होगा जो बहुत ही खूबसूरत है। टाटा अल्ट्रोज की रेसर एडिशन को सिर्फ सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से साथी लेगी। इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प नहीं है।
फीचर्स
Tata Altroz Racer के फीचर्स की बात करे तो इसमें कई सारे शानदार फीचर्स शामिल किये गए है। जिसमे कॉस्मेटिक रूप से कई बदलाव किये गए है । टाटा अल्ट्रोज के मुकाबले इसका रेसर एडिशन थोड़ी ज्यादा सुविधाओं से लैस है। इसमें नया 10.25 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, एसी वेंटिलेटेड सीट्स, हेड अप डिस्प्ले और वॉइस असिस्टेंट सनरूफ है।
इस टाटा अल्ट्रोज रेसर का स्पाइस शॉट कुछ ही दिन पहले लीक हुआ था, जिसमें इसके बोनट पर सफेद रेसिंग लाइंस देखने को मिली , यह हैचबैक युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित करने वाली है क्योंकि इसके इंटीरियर को भी स्पोर्टी और स्टाइलिश बनाया गया है।
यह भी पढ़े :इन बैंको से मिलेगा 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन , ऐसे करें अप्लाई



