बिजनेस

Tata Capital IPO: शेयर बाजार में आज लिस्ट होगा ये मेगा IPO, यहां जानें GMP समेत जानिए पूरी डिटेल

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। ये आईपीओ पिछले हफ्ते 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 8 अक्टूबर को बंद हो गया था। टाटा कैपिटल का आईपीओ साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसके तहत कंपनी 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 47.58 करोड़ शेयरों वाले टाटा कैपिटल के आईपीओ में 6,846.00 करोड़ रुपये के 21 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 8,665.87 रुपये के 26.58 करोड़ शेयर ओएफएस के जरिए अलॉट किए गए हैं।

 

निवेशकों से कैसी मिल रही है प्रतिक्रिया

टाटा ग्रुप के इस आईपीओ को निवेशकों का बहुत अच्छा सपोर्ट नहीं मिला। NSE के डेटा के मुताबिक, टाटा कैपिटल के आईपीओ को कुल 1.95 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला है। बताते चलें कि टाटा कैपिटल ने अपने आईपीओ के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 310-326 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। रिटेल निवेशकों को 14,996 रुपये में 46 शेयर (1 लॉट) दिए गए हैं। शेयरों का अलॉटमेंट पिछले हफ्ते 9 अक्टूबर को किया गया था

शेयर बाजार में किस भाव पर हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग

Tata Capital IPOटाटा कैपिटल के आईपीओ को निवेशकों का बहुत अच्छा समर्थन नहीं मिला। लिहाजा, ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को लेकर दिलचस्पी देखने को नहीं मिली। सोमवार, 13 अक्टूबर को टाटा कैपिटल के शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। यानी इसका मौजूदा जीएमपी प्राइस शून्य है। जीएमपी प्राइस को देखते हुए टाटा कैपिटल के शेयर, लिस्टिंग के मौके पर अपने इश्यू प्राइस 326 रुपये के आसपास के भाव पर ही लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि, इसमें कुछ उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।

 

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। Rgh किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

 

Related Articles

Back to top button