Tata Capital IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला Tata Capital IPO, यहां जानें कितने रुपये में कर सकेंगे निवेश

Tata Capital IPO टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। ये आईपीओ 8 अक्टूबर को बंद होगा। टाटा कैपिटल का आईपीओ साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसके तहत कंपनी 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाएगी। कुल 47.58 करोड़ शेयरों वाले टाटा कैपिटल के आईपीओ में 6,846.00 करोड़ रुपये के 21 करोड़ के नए शेयर होंगे, जबकि 8,665.87 रुपये के 26.58 करोड़ शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे।
निवेशकों से कैसी मिल रही है प्रतिक्रिया
NSE के डेटा के मुताबिक, सोमवार को सुबह 11.48 बजे तक टाटा कैपिटल के आईपीओ को कुल 0.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। बताते चलें कि टाटा कैपिटल ने अपने आईपीओ के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 310-326 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 14,996 रुपये का निवेश करना होगा, जिसमें उन्हें 1 लॉट में 46 शेयर मिलेंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 1,94,948 रुपये का निवेश कर 13 लॉट यानी 598 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। 9 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है।
टाटा संस के पास है टाटा कैपिटल की 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी
मौजूदा समय में, टाटा कैपिटल में टाटा संस की 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी की 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है। ये आईपीओ भारत के फाइनेंशियल सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा। नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद ये हाल के सालों में टाटा ग्रुप का दूसरा आईपीओ होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उच्च-स्तरीय एनबीएफसी के लिए लिस्टिंग नियमों के तहत ये आईपीओ लाया जा रहा है, जिसके अनुसार कंपनी को 3 सालों के अंदर लिस्ट करना जरूरी है।
Tata Capital IPOग्रे मार्केट में आज कितना चल रहा है जीएमपी प्राइस
टाटा कैपिटल के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अभी बहुत ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिल रही है। टाटा कैपिटल के शेयर सोमवार, 6 अक्टूबर को 7.50 रुपये (2.30 प्रतिशत) के जीएमपी प्राइस के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बताते चलें कि रविवार, 5 अक्टूबर को ये 8.50 रुपये (2.61 प्रतिशत) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे थे। 28 सितंबर को टाटा कैपिटल के शेयर ग्रे मार्केट में 28 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे। लेकिन उसके बाद से ही इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।



