Tata Capital IPO: इस दिन लॉन्च होगा टाटा कैपिटल का IPO, दांव लगाने के लिए हो जाइए तैयार…

Tata Capital IPO टाटा ग्रुप की कंपनी, टाटा कैपिटल जल्द ही अपना बहुप्रतीक्षित 2 अरब डॉलर (लगभग ₹17,000 करोड़) का आईपीओ लॉन्च कर सकता है, जो अक्टूबर के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए दी गई 30 सितंबर की समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह IPO देश के वित्तीय क्षेत्र में सबसे बड़ा निर्गम बन सकता है। इसके जरिए, टाटा कैपिटल 18 अरब डॉलर (लगभग ₹1.5 लाख करोड़) के मूल्यांकन पर 2 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। यह मूल्यांकन अप्रैल 2025 में कंपनी के गोपनीय IPO दस्तावेज़ दाखिल करने के समय के 11 अरब डॉलर के मूल्यांकन से काफी अधिक है।
आईपीओ में कुल 47.58 करोड़ शेयर शामिल होंगे
खबर के मुताबिक, अगर यह आईपीओ सफल होता है, तो यह हुंडई मोटर इंडिया के अक्टूबर 2024 में आए ₹27,870 करोड़ के IPO के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम होगा। अगस्त में दाखिल किए गए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, इस आईपीओ में कुल 47.58 करोड़ शेयर शामिल होंगे, जिसमें 21 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। इससे मिलने वाली रकम का उपयोग टियर-1 कैपिटल को मजबूत करने और कंपनी के लेंडिंग पोर्टफोलियो को बढ़ाने में किया जाएगा।
26.58 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इसके तहत, प्रमोटर टाटा सन्स अपनी 23 करोड़ और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) अपनी 3.58 करोड़ हिस्सेदारी बेचेगी। वर्तमान में, टाटा सन्स के पास 88.6% और आईएफसी के पास 1.8% हिस्सेदारी है।
RBI के नियमों के तहत लिस्टिंग अनिवार्य
यह आईपीओ आरबीआई के उस नियम के तहत लाया जा रहा है, जिसमें ‘Upper Layer NBFCs’ को तीन साल के भीतर शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना अनिवार्य है। टाटा कैपिटल को सितंबर 2022 में इसी श्रेणी में रखा गया था। टाटा कैपिटल ने हांगकांग, सिंगापुर, लंदन, न्यूयॉर्क और भारत में निवेशकों के साथ रोडशो आयोजित किए, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
Read more Chhatisgarh News: सीएम कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से अंधेरे में डूबा गांव हुआ रोशन
Tata Capital IPOQ1 FY26 (अप्रैल-जून 2025) में कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना होकर ₹1,041 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹472 करोड़ था। इस अवधि में कुल आय भी बढ़कर ₹7,692 करोड़ हो गई। हाल ही में हुए कुछ बड़े IPOs, जैसे HDB Financial Services (जून 2025 में ₹12,500 करोड़) और Bajaj Housing Finance (सितंबर 2024 में 135% प्रीमियम पर लिस्टिंग) की सफलता, निवेशकों के उत्साह को और बढ़ा रही