Tata ने अलग नाम से लॉन्च की थीं ये SUVs, आज है भारतीयों की पहली पसंद

Auto expo:देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो यानी ऑटो एक्सपो का आयोजन अगले महीने जनवरी में किया जाएगा. कार-बाइक प्रेमियों को ऑटो एक्सपो का बेसबरी से इंतजार रहता है. इससे पहले 15वें ऑटो एक्सपो का आयोजन 2020 में किया गया था. इस एक्सपो में कई कार निर्माताओं ने नए मॉडल लॉन्च किए और कई मॉडलों से पर्दा उठाया. हालांकि, एक्सपो के बाद कुछ ही कार ऐसे थीं, जिन्हें बाजार में उतारा गया और कुछ ही दिन में भारतीयों की पहली पसंद बन गईं.
एक्सपो के बाद से भारतीय कार निर्माता Tata Motors ने दो नई कारों को लॉन्च किया. खास बात यह है इन जिन दो पॉपुलर मॉडलों को भारतीय बाजार में उतारा गया, उन्हें ऑटो एक्सपो में अलग नाम से शोकेस किया गया था. इसके अलावा कंपनी ने पॉपुलर मॉडलों के कई स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च किए.
Read more:हेल्थ को बूस्ट करेंगे ये सुपरफूड्स, आज से ही करें इन्हें डाइट में शामिल
Auto expo:2020 ऑटो एक्सपो में Tata Motors ने ‘Gravitas’ नाम के साथ Tata Harrier का 7-सीटर वेरिएंट शेकेस किया था. अपनी पांच सीटों वाली कार के आधार पर Tata Motors ने SUV का प्रोडक्शन मॉडल एक साल बाद नई ‘Safari’ के रूप में लॉन्च किया. वर्तमान में सफारी 15.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 5 स्पेशल वेरिएंट एडवेंचर, डार्क, गोल्ड, जेट और काजीरंगा का भी ऑप्शन है.



