Tata Nexon EV Features and Specification मुंबई : टाटा मोटर्स ने अपनी इंडियन मार्केट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी 2023 टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को पेश किया है।कंपनी ने इसे पुराने वर्जन की तुलना में कई बड़े अपडेट के साथ तैयार किया है।
इतना ही नहीं इसके तकनीकी मोर्चे पर भी बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। जिसमें कई बड़े सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी जोड़े गए हैं और इसकी बुकिंग 9 सितंबर 2023 की सुबह 8:00 बजे से 21,000 रुपए के टोकन मनी के साथ शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इसकी कीमत की घोषणा 14 सितंबर को की जाएगी।
Read more: Raigarh News: अवैध फ्लाईऐश निपटान करते दो गाडिय़ां पकड़ायी
Tata Nexon EV Features and Specification कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जेन 2 मोटर से जोड़ा है। वहीं 12000 आरपीएम को अब बढ़कर 16000 आरपीएम कर दिया गया है। जबकि नई मोटर को 106.4 किलोवॉट और 2500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा दावा किया गया है कि, 8-9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और उसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसे फास्ट चार्जर से भी जोड़ा है जिसे 56 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।