बिजनेस

Tarrif War: भारत सरकार टैरिफ के पलटवार की तैयारी में अब अमेरिकी सामान पर लगेगा 50% तक की टैरिफ!

Tarrif War अमेरिका द्वारा भारतीय स्टील, एल्युमिनियम और उससे जुड़े उत्पादों पर 50% तक भारी आयात शुल्क लगाने के बाद भारत अब पलटवार की तैयारी में है. मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, सरकार चुनिंदा अमेरिकी उत्पादों पर उतने ही अनुपात में टैरिफ लगाने पर विचार कर रही है, जितना नुकसान भारतीय निर्यातकों को हुआ है. अगर यह कदम उठाया गया, तो यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर भारत का पहला औपचारिक जवाब होगा.

कैसे शुरू हुआ विवाद

यह विवाद फरवरी में शुरू हुआ, जब ट्रंप प्रशासन ने भारतीय स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लगाया. फिर इसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया, जिससे करीब 7.6 अरब डॉलर के भारतीय निर्यात पर असर पड़ा. भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में दलील दी कि अमेरिका की यह कार्रवाई ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के नाम पर लगाई गई सेफगार्ड ड्यूटी है, जो WTO नियमों के खिलाफ है. अमेरिका ने इस मामले पर बातचीत से इनकार कर दिया, जिसके बाद भारत ने WTO नियमों के तहत जवाबी कार्रवाई की कानूनी तैयारी शुरू कर दी.

 

ये भी पढ़ेंICICI Bank: गरीबों का खाता खोलना हुआ मुश्किल, इस बड़े प्राइवेट बैंक ने ₹10,000 से बढ़ाकर सीधे ₹50,000 रूपये किया मिनिमम बैलेंस…

किन उत्पादों पर लग सकता है टैरिफ

सरकारी सूत्रों के अनुसार, जवाबी टैरिफ अमेरिकी वस्तुओं के एक सीमित सेट पर लगाया जाएगा. इन वस्तुओं का चयन इस तरह किया जाएगा कि टैरिफ से होने वाला राजस्व, अमेरिका के कदम से भारतीय निर्यातकों को हुए नुकसान के बराबर हो. अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका एक ओर द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बात कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर भारतीय आर्थिक हितों के खिलाफ एकतरफा कदम उठा रहा है, जिसका जवाब देना भारत का अधिकार है.

अरबों डॉलर का व्यापार दांव पर

Tarrif War भारत को अमेरिका हर साल 45 अरब डॉलर से अधिक का सामान बेचता है, जबकि भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात हालिया टैरिफ से पहले 86 अरब डॉलर तक था. टैरिफ युद्ध बढ़ने से व्यापार घाटा बदल सकता है और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों पर असर पड़ सकता है. फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापार को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा था लेकिन कृषि और संवेदनशील क्षेत्रों में अमेरिकी मांग को भारत ने ठुकरा दिया, जिससे वार्ता रुक गई.

Related Articles

Back to top button