मनोरंजन

TARAK MEHTA के आने वाले एपिसोड्स में नहीं दिखेंगे चाचा चंपक

TARAK MEHTA  SHOW:फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शो के आने वाले एपिसोड में चंपक चाचा यानी अमित भट्ट नहीं दिखेंगे। दरअसल हाल ही में यह खबर आई है कि चंपक लाल गड़ा यानी अमित हाल ही में चोटिल हो गए हैं। इस वजह से डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है।

शूटिंग करते हुए बिगड़ गया बैलेंस
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार शूट के दौरान अमित को दौड़ने का सीन करना था। लेकिन अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गए। इस कारण डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए कंप्लीट बेड रेस्ट करने को कहा है। चोट के चलते अमित कुछ दिनों तक शूटिंग के लिए अवेलेबल नहीं रहेंगे। मेकर्स ने अमित को कुछ दिनों के लिए काम से रिलैक्स कर दिया है, ताकि वो जल्द से जल्द रिकवर होकर काम पर वापस लौट सकें।

Read more:MS Dhoni ने खरीदी Electric car

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो करीब 14 सालों से घर-घर में देखा जाता है। बता दें कि साल 2008 में शो को शुरू किया गया था, तब से लेकर अभी तक शो के कई किरदार रिप्लेस जा चुके हैं। हालांकि, अमित भट्ट शो की शुरुआत से ही चंपक चाचा का किरदार निभाते आए हैं।

ये सेलेब्स छोड़ चुके हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा

TARAK MEHTA SHOW:इससे पहले दिशा वकानी (दया भाभी), जिल मेहता (सोनू), निधि भानुशाली (सोनू), भव्य गांधी (टप्पू), मोनिका भदौरिया (बावरी), गुरुचरण सिंह (सोढ़ी), लाल सिंह मान (सोढ़ी), दिलखुश रिपोर्टर (रोशन) सोढ़ी), नेहा मेहता (अंजली भाभी) जैसे सेलेब्स अलविदा कह चुके हैं। घनश्याम नायक (नट्टू काका) का पिछले साल निधन हो गया था। वहीं, कवि कुमार आजाद (डॉ. हाथी) का 2018 में हार्ट अटैक से निधन हो गया

Related Articles

Back to top button