Tamilnadu Fire News: पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत…

Tamil nadu Fire News: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट हो गया है. शनिवार को हुई इस घटना में छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. कई कर्मचारी अभी भी जलने से पीड़ित हैं. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, विस्फोट के बारे में आशंका जताई जा रही है कि रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान यह धमाका हो गया, जिससे कम से कम एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके अलावा तेलंगाना में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. यदाद्री-भुवनगिरी जिले में आज एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.
Read more Surat Airpot: एयरपोर्ट पर CISF जवान ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत…
Tamil nadu Fire Newsबता दें कि तमिलनाडु में ही बीते दिन (शुक्रवार) एक हादसे में एलपीजी टैंकर पलट गया. ये हादसा कोयंबटूर में हुआ। इसे लेकर कोयंबटूक के जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पति ने कहा कि शुक्रवार तड़के एक एलपीजी टैंकर अविनाशी रोड फ्लाईओवर पर पलट गया, जिससे मामूली गैस रिसाव हुआ.हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि हादसे की वजह से शहर के मध्य भाग में यातायात अस्थायी रूप से रुक गया. घटनास्थल से 500 मीटर से एक किमी के दायरे में स्थित स्कूलों को एहतियात के तौर पर दिन भर के लिए बंद कर दिया.