Tamil Nadu Blast: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत…

Tamil Nadu Blast तमिलनाडु के शिवकाशी जिले में मौजूद एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया है। यहां शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक धमाका हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज काफी तेज थे। वहीं आग लगने की वजह से आसमान में धुएं का गुबार देखा गया।
आग की चपेट में आई पूरी यूनिट
पुलिस ने बताया कि इस भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं। वहीं धमाके के बाद फैक्ट्री से निकला धुआं और पटाखों के फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Tamil Nadu Blastदमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल धमाके के बाद से लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं अब मौके से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी स्थित इस निजी पटाखा निर्माण यूनिट पर राजस्व अधिकारी भी पहुंचे हैं। इसके अलावा पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है



