मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में गहरी दोस्ती निभाने वाले तारक मेहता और जेठालाल रियल लाइफ में एक-दूसरे से बात भी करना नहीं करते पसंद ! ये है वजह…

Taarak Mehta Ooltah Chashmah: मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले काफी सालों से लोगों को एंटरटेन(entertainment) करता आया है. इतने लंबे सफर में शो के साथ कई नए चेहरे जुड़ें हैं और पुराने चेहरों ने अलविदा कह दिया है. तारक मेहता में जेठालाल और तारक मेहता (jethalal and taark mehta)  की दोस्ती की लोग मिसाल तक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में ये दोनों ही किरदार एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं करते हैं.

Taarak Mehta Ooltah Chashmah: मीडिया रिपोर्ट्स (media report) के अनुसार जेठालाल और तारक मेहता (jethalal and taarak mehta) की ये दोस्ती दर्शकों को सिर्फ पर्दे पर ही देखने को मिलती है. क्योंकि खबरें हैं कि जेठालाल(jethalal) का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी (Dilip joshi) और तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा काफी लंबे समय से एक-दूसरे से नाराज चल रहे हैं. इतना ही नहीं नाराजगी के चलते दोनों ही स्टार्स शूटिंग के वक्त तो साथ दिखाई देते हैं, लेकिन शूटिंग खत्म होते है, दिलीप और शैलेश अपने-अपने वैनिटी की तरफ चल देते हैं.

खबरें की मानें तो शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी दोनों के बीच ये लड़ाई काफी पुरानी है, जो कि अभी तक बरकरार है. शैलेश और दिलीप दोनों ही एक मंजे हुए कलाकार हैं, यही वजह है कि अपने बीच हुई इस अनबन को ये पर्दे पर बिल्कुल भी दिखने नहीं देते हैं. शो में दोनों के बीच की जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आती है, जिसे देख ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि शैलेश और दिलीप के बीच रियल लाइफ में कुछ अनबन है.

  • मनोरंजन से सम्बंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें RGHNEWS

 

Related Articles

Back to top button