मनोरंजन

‘तारक मेहता` के जेठालाल ने सेट पर लगाई टप्पू को डांट,जेठा नहीं करते टप्पू को फॉलो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नई दिल्ली: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो में यूं तो कैरेक्टर्स में आपसी प्यार बहुत दिखाया गया है लेकिन आए दिन इनकी अनबन की खबरें भी सामने आती रहती हैं. कई बार तो ये अनबन इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सुर्खियों में अपनी जगह बना लेती हैं.

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah13 साल से चल रहा शो

 

 

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. यही वजह है कि ये सीरियल लगातार टीरआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) आदि शामिल हैं.

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू और जेठा के बीच कुछ ठीक नहीं

 

आज हम आपको इस टीवी सीरियल से जुड़ी एक कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि सीरियल के लीड एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और उनके ऑनस्क्रीन बेटे ‘टप्पू’ यानी राज अनादकट (Raj Anadkat) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इस खबर के सामने आने के बाद दिलीप जोशी से सवाल भी पूछा गया लेकिन उन्होंने इस बात का जवाब ना में दिया था.

 

जेठा ने टप्पू को डांटा

 

मीडिया में फैली खबरों के अनुसार दिलीप (Dilip Joshi) ने सेट्स पर अक्सर लेट आने के चलते राज को डांट भी लगाईं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप सीरियल के सबसे सीनियर एक्टर हैं लेकिन फिर भी वे शूटिंग पर तय समय से आ जाते थे. हालांकि, टप्पू यानी राज अक्सर सेट पर देरी से पहुंचते थे. कहते हैं कि ऐसा अक्सर होने लगा था फिर एक दिन राज अनादकट की इस लेटलतीफी के चलते खुद दिलीप जोशी को घंटे भर इंतजार करना पड़ गया. कहते हैं इस बात से नाराज दिलीप ने राज अनादकट को डांट लगाईं थी और समय से आने की हिदायत दी थी.

दर्दनाक हादसा, दो बसों की टक्कर में 4 की मौत और 1 दर्जन घायल

जेठा नहीं करते टप्पू को फॉलो

 

बहरहाल, जब मीडिया ने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से इस घटना की सच्चा जानने की कोशिश की तो एक्टर ने साफ़ कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. वहीं, दिलीप जोशी ने यहां तक कह दिया था कि कौन है जो ऐसी अफवाह फैला रहा है. बहरहाल, खबरों की मानें तो राज अनादकट जहां दिलीप जोशी को आज भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं वहीं, दिलीप जोशी ने उन्हें अनफॉलो किया हुआ है.

 

Related Articles

Back to top button