Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
खेल

T20 वर्ल्ड कप की तारीख आई सामने, इस दिन से शुरू होगा मैच…

T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. 2024 टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून तक खेला जाएगा. 30 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा.

 

2024 टी20 वर्ल्ड कप की तारीख आई सामने

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल चार से 30 जून तक होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज के सात स्थल करेंगे जबकि अमेरिका के तीन शहर इसके सह-मेजबान होंगे. आईसीसी ने वेस्टइंडीज के एंटीगुआ एवं बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो हैं.

 

इस दिन खेला जाएगा फाइनल मैच

 

अमेरिका का डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेंगे. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस नेयहां जारी बयान में कहा, ‘हमें उन सात कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. इस प्रतियोगिता में 20 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. ये सभी स्थल खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं.’

 

 

Read more आज से फिर आंदोलन करेंगे 45 हजार संविदा कर्मचारी

 

 

तीसरा सीनियर पुरुष टूर्नामेंट होगा

 

T20 World Cup: उन्होंने कहा, ‘यह वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी का तीसरा सीनियर पुरुष टूर्नामेंट होगा. यह क्रिकेट प्रशंसकों को अनूठा मौका प्रदान करेगा. मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’ क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘यह एक रोमांचक क्षण है, क्योंकि हम इतिहास के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए स्वीकृत स्थानों की घोषणा कर रहे हैं. जिसमें अगले साल जून में 20 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे.’

Related Articles

Back to top button