Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

T I मनीष नागर को मिली सफलता,कोयले की अफरा-तफरी के खेल में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार

● *कोयले की अफरा-तफरी के खेल में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, #कोतवाली पुलिस ने भेजा रिमांड*….

● *ट्रक के ड्रायवर कोल डिपो के संचालक के साथ साठगांठ कर अच्छा कोयला लाखा में डम्प कर प्लांट में लाये थे घटिया क्वालिटी का कोयला*….

● *कोतवाली टीआई मनीष नागर दो ट्रेलर वाहन व लाखा में डम्प अच्छे क्वालिटी का कोयला किये जप्त*….

● *अपराध में शामिल दो ट्रेलर ड्रायवर, कोलडिपो का संचालक और ट्रेलर चालक का भाई गिरफ्तार*….

● *कोतवाली थाने में ड्रायवरों पर ट्रांसपोटर दर्ज कराया था धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का एफआईआर*….

Raigarh News *रायगढ़* । कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर एवं स्टाफ द्वारा अच्छी गुणवता के कोयले के स्थान पर प्लांट में खराब गुणवता का कोयला सप्लाई कर ट्रांसपोर्ट कम्पनी को लाखों की क्षति पहुंचाने के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर कोल डिपो के संचालक समेत दो ड्रायवर और ड्रायवर के भाई को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत के अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना के संबंध में दिनांक 27.05.2022 को थाना कोतवाली में ट्रांसपोर्टर अंकित अग्रवाल , कृष्णा विहार कालोनी रायगढ़ रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्थानीय गाडी मालिकों से गाड़ियां किराये पर लेकर गर्जनमाल (ओडिसा) खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला आर.के.एम. पावर लिमिटेड उच्चपिंडा डभरा पहुंचाने का करता है । दिनांक 26.05.2022 को ट्रांसपोर्ट आफिस से ट्रेलर वाहन सीजी 13 डी 6560 और सीजी 13 एल 4156 के मालिकों से वाहन किराये में लेकर गर्जनमाल (ओडिसा) खदान, जी -15 ग्रेड कोयला लेने भेजा था, जिसका टीपी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के द्वारा दिये जाने पर बिल्टी अनुसार वाहन के चालक द्वारा दोनों वाहनों में 30.990 क्विंटल- 30.990 क्विंटल कोयला लोड कर रायगढ लाये । दूसरे दिन सुबह आर.के.एम. कम्पनी में माल पहुंचने के बाद वहां के मैनेजमेंट के द्वारा माल को चेक कर घटिया क्वालिटी का कोयला बताया गया और गाड़ी अनलोड नहीं किये । तब ट्रांसपोटर अपने ट्रांसपोर्ट के सुपरवायजर को लेकर गाडी को चेक करने गया तो दोनों गाडी के ड्रायवर गाडी को छोड़कर भाग गये थे । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि ड्रायवरों के द्वारा छल करने से 03-03 लाख रू. का नुकसान हुआ है । वाहन चालकों पर क्रमश: *अप.क्र. 829, 830/2022 धारा 406, 420 IPC* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

विवेचना दरमियान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर प्रार्थी ट्रांसपोटर, ट्रेलर वाहन मालिक से पूछताछ कर ट्रेलर CG 13 L 4156 के दिनेश पाल एवं ट्रेलर CG 13- D- 6500 के चालक राजेंद्र विश्वकर्मा का पता लगाया गया दोनों ही ट्रेलर ड्रायवरों को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि गर्जनमाल (ओडिसा) खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला ट्रेलर में लोड कर लाये जिसे भूपदेवपुर कोल डिपो के संचालक प्रेम नोनिया से मिली भगत कर लाखा में 14-14 टन कोयला ट्रेलर से निकाल कर भूपदेवपुर के कोल डिपो में जाकर खराब गुणवाता के कोयला लोड कर प्लांट लेकर गये थे । आरोपी ट्रेलर ड्रायवरों के मेमोरेंडम पर ट्रेलर वाहन जिसमें खराब कोयला मिक्स है की जप्ती एवं लाखा से अच्छे कोयला करीब 28 टन की जप्ती किया गया है । वहीं ट्रेलर क्रमांक CG 13- D- 6500 के चालक राजेंद्र विश्वकर्मा द्वारा उसके भाई धर्मेन्द्र विश्वकर्मा के कहने पर कोल संचालक से मिलकर कोयले की अफरा-तफरी करना बताये जाने पर आरोपी धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, कोल डिपो संचालक प्रेम नोनिया एवं दोनो ड्रायवर दिनेश पाल, राजेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नंदु सारथी,विक्रम चौरसिया, आरक्षक कोमल तिवारी,मनोज पटनायक, उत्तम सारथी की अहम भूमिका रही है ।

*गिरफ्तार आरोपी*-

(1) दिनेश पाल पिता प्रसाद पाल उम्र 45 वर्ष निवासी दीनदयाल कॉलोनी थाना कोतवाली रायगढ़
(2) राजेंद्र विश्वकर्मा पिता शिव विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी कृष्णापुर इंदिरा आवास रायगढ़
(3) धर्मेंद्र विश्वकर्मा पिता जी विश्वकर्मा 32 वर्ष निवासी भगवानपुर नीचे बस्ती रायगढ़
(4) प्रेम नोनिया पिता शिवचरण नोनिया उम्र 34 वर्ष निवासी बोरियाखुर्द वार्ड नंबर 1 थाना संतोषी नगर रायपुर हाल मुकाम कुशवाबहरी थाना भूपदेवपुर रायगढ़ ।

 

सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार…..आरोपी से स्कार्पियो वाहन सहित 230 लीटर डीजल जप्त,तमनार पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड पर

Related Articles

Back to top button