धर्म

Ekadashi Pitru Paksha 2024: स्वर्ग मिलता है मरने वालो को लेकिन एकादशी के नहीं मिलता खाना,जाने

स्वर्ग मिलता है मरने वालो को लेकिन एकादशी के नहीं मिलता खाना

Ekadashi Pitru Paksha 2024: स्वर्ग मिलता है मरने वालो को लेकिन एकादशी के नहीं मिलता खाना,जाने क्या आपको पता है एकादशी के दिन नहीं मिलता है इनके खाना जानने के लिए अंत तक बने रहे

Ekadashi Pitru Paksha 2024: स्वर्ग मिलता है मरने वालो को लेकिन एकादशी के नहीं मिलता खाना,जाने

Also Read: नया अवतार लेकर जल्द मार्केट में नजर आएगी Rajdoot Bike देखे फीचर्स के साथ शानदार लुक

पितृपक्ष(Paternal side)

 पुराणों के अनुसार, पितृपक्ष में पितरों के नाम का श्राद्ध कर्म करने से पितर प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है। गरुण पुराण के अनुसार, एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु एकादशी के दिन हो जाए तो उसकी आत्मा सीधे स्वर्ग लोक में जाती है और व्यक्ति जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त करता है। लेकिन एकादशी के दिन मृत्यु होने वाली आत्मा को स्वर्ग लोक में भूखा रहना पड़ता है, आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों है…

Ekadashi Pitru Paksha 2024: स्वर्ग मिलता है मरने वालो को लेकिन एकादशी के नहीं मिलता खाना,जाने

परिजनों के बीच भटकती है आत्मा(The soul wanders among the relatives)

गरुड़ पुराण समेत अन्य पुराण में बताया गया है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यमदूत उस आत्मा को अपने साथ यमलोक लेकर जाते हैं, जहां उसके पाप व पुण्य के कर्मों का लेखा जोखा होता है, फिर 24 घंटे बाद ही आत्मा को उसके घर वापस छोड़ देते हैं। यमदूत द्वारा छोड़े जाने के बाद मृत व्यक्ति की आत्मा अपने परिजनों के बीच भटकती रहती है और परिजनों को पुकारती है। लेकिन उस आत्मा को कोई सुन नहीं सकता, परिजनों के रोते बिलखते देखकर आत्मा फिर से अपने शरीर में प्रवेश करने की कोशिश करती है लेकिन यमदूतों के पाशे में बंधे होने के कारण आत्मा ऐसा नहीं कर पाती।

Related Articles

Back to top button