Swiggy Extra Charges: Swiggy से खाना मांगना हुआ महंगा, हर ऑर्डर पर अब इतना लगेगा चार्ज..

Swiggy Extra Charges: भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपने रेस्तरां पार्टनर्स को 2% एक्स्ट्रा कलेक्शन शुल्क चुकाने का नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि यह नई फीस 16 फरवरी 2025 से लागू होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह शुल्क रेस्तरां पार्टनर्स के पेमेंट से ऑटोमैटिकली काट लिया जाएगा। बता दें क फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के इस फैसले से पूरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।
Swiggy Extra ChargesSwiggy ने रेस्तरां पार्टनर्स को भेजा ईमेलईटीनाउ की रिपोर्ट से पता चला है कि Swiggy ने 11 फरवरी को लगभग 4,000 रेस्तरां मालिकों को ईमेल भेजा, जिसमें इस नए एक्स्ट्रा कलेक्शन चार्ज के बारे में बताया गया है । जानकारी के लिए बता दें कि Swiggy आमतौर पर रेस्तरां से 15% से 22% तक कमीशन लेता है, जिसमें GST भी शामिल होता है। ऐसे में इस एक्स्ट्रा चार्ज से रेस्तरां के मालिकों को प्लेटफॉर्म को 2% की एक्स्ट्रा पेमेंट करनी होगी