Swa Rail Super App: इंडियन रेलवे ने लॉन्च किया अपना सुपर ऐप SwaRail, जानिए कैसे करें डाउनलोड…
Swa Rail Super Appभारतीय रेलवे अपना नया ऐप लेकर आ गई है. ऐप कहें या सुपर ऐप जिसकी चर्चा पिछले साल से ही हो रही थी. SwaRail ऐप गूगल प्ले स्टोर और iOS पर उपलब्ध होगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC के अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं. ऐप रेलवे की सर्विसेस के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स में से एक है. त्योहारों पर, शादी के सीजन में और तत्काल बुकिंग के टाइम पर कई समस्याएं होती थी.. लेकिन यह ऐप इससे निपटने में मदद करेगा…. इस ऐप में वॉलेट सहित बायोमेट्रिक लॉगिन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. ऐप को पिछले साल दिसम्बर में ही उपलब्ध होना था.. लेकिन अब बीटा वर्जन आ गया है…बीटा वर्जन का मतलब किसी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर का डेवलपमेंट Phase में होना… App Developers बनाई गई एप्लीकेशन का Beta Version रिलीज करते हैं
स्वरेल कैसे डाउनलोड करें? (How to Download SwaRail)
बीटा वर्जन फिलहाल फर्स्ट-कम, फर्स्ट-सर्व्ड बेसिस पर उपलब्ध है। इंटरेस्टेड यूजर्स नीचे दिए गए लिंक्स का यूज करके ऐप डाउनलोड कर सकते हैं:
प्ले स्टोर: Swa Rail Super Apphttps://play.google.com/apps/testing/org.cris.aikyam
ऐप स्टोर: https://testflight.apple.com/join/aWFYt6et