"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – SVAMITVA Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों को बड़ी सौगात, 65 लाख से अधिक लोगों को देंगे संपत्ति कार्ड...
देश

SVAMITVA Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों को बड़ी सौगात, 65 लाख से अधिक लोगों को देंगे संपत्ति कार्ड…

SVAMITVA Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत 50,000 से अधिक गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए यह योजना संपत्तियों के मोनेटाइजेशन और बैंक ऋण के माध्यम से संस्थागत ऋण को सक्षम करने में भी मदद मिलेगी। आज हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे और यह जानेंगे कि आखिर इस योजना के पीछे का उद्देश्य क्या है, यह कैसे काम करती है और अब तक इससे कितने लोगों को लाभ मिला है।

इन राज्यों में होगा कार्यक्रम का आयोजन

SVAMITVA Schemeजिन राज्यों में ये कार्यक्रम होगा उनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, महाराष्ट्र और पंजाब शामिल हैं. वहीं जिन दो केंद्र शासित प्रदेश में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा उनमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लाखों संपत्ति मालिकों को आज पीएम मोदी उनकी संपत्ति के कागजात देंगे.

 

Read more Maruti e vitara Battery Pack: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार E Vitara हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स….

 

Related Articles

Back to top button