छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Surya Kiran Air Show Raipur: आज रायपुर में होगा सूर्य किरण का एयर शो आज, नौ फाईटर प्लेन दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब

Surya Kiran Air Show Raipur: भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम का छत्तीसगढ़ के आसमान में रोमांचक प्रदर्शन 5 नवंबर को सुबह 10 बजे होगा। यह प्रदर्शन नवा रायपुर के सेंध जलाशय के उपर आसमान में होगा। छत्तीसगढ़ स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ पर सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज हवाई करतब के लिए सूर्य किरण की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। रोमांच से भरे इस प्रदर्शन में सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन शामिल होंगे। वहीं, इस कार्यक्रम को देखने के लिए देश के उप राष्ट्रपति भी शामिल होंगे।

 

 

सूर्य किरण टीम के लीडर अजय दशरथी और अन्य सदस्यों ने बीते दिन सूर्य किरण टीम के प्रदर्शन को लेकर स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए युवाओं को आकर्षित करने और युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक यादगार पल होगा। इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के फाइटर पायलेट गौरव पटेल भी भाग लेंगे। सूर्य किरण टीम के 140 सदस्य रायपुर पहुंच चुके हैं। इस टीम में 12 फायटर पायलेट, 3 इंजीनियर और ग्राउड स्टाफ हैं। प्रदर्शन के दौरान वायु सेना द्वारा कामेंट्री भी की जाएगी।

 

आसमान में लहराएगा तिरंगा

सूर्य किरण टीम के प्रदर्शन में फाइटर पाइलट के शौर्य, अनुशासन और कार्यकुशलता का अनुभव दर्शकों के लिए रोमांचक और यादगार पल होगा। सूर्य किरण टीम 4 नवंबर को रिहर्सल करेगी और 5 नंवबर को सुबह 10 बजे से 12 के बीच फाइनल शो होगा। इस प्रदर्शन में फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान आदि फार्मेशन आकाश में दिखाई देगा। इसके साथ ही फाइटर प्लेन आर्कषक तिरंगा लहराते हुए आसमान में दिखेगें। सूर्य किरण का एयर शो लगभग 30 से 35 मिनट तक चलेगा।

 

सूर्य किरण के फाइटर प्लेन तेजी से मनूवर करते हुए 100 फीट से 10 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं, इस शो को इस तरह से डिजाईन किया गया है कि 10 से 15 किमी के मध्य लोगों को स्पष्ट रूप से दिखाई दे और भारतीय सेना के शौर्य गाथा को महसूस कर सके।

 

 

Chhattisgarh Rajyotsav 2025: सूर्य किरण टीम में हिदुस्तान एरोनाटिल लिमिटेड द्वारा निर्मित हाक मार्क 123 विमान शामिल है। इस फाइटर प्लेन का उपयोग फाइटर पायलेट प्रशिक्षण के दौरान भी करते हैं। रायपुर में सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन 15 वर्ष पूर्व किया गया था, जिसमें सूर्य किरण मार्क-2 फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया था।

 

8 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद सूर्य किरण टीम तैयार

सूर्य किरण टीम के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल इंटरटेनमेंट करना ही नहीं है, बल्कि देश और प्रदेश के युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। सूर्य किरण की टीम अब तक देश-विदेश में 700 एयर शो कर चुके हैं। हाल में ही टीम ने थाइलेंड में प्रदर्शन किया था। फाइटर पायलटों ने बताया कि 8 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद एयर शो के लिए सक्षम हो पाते हैं।

 

Read more Rashifal 2025: आज इन राशि वालों को सुनने को मिल सकती है अच्छी खबर, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल

 

सूर्य किरण टीम का रायपुर में प्रदर्शन कब और कहाँ होगा?

उत्तर: सूर्य किरण टीम का रोमांचक एयर शो 5 नवंबर 2025 को नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा।

 

इस एयर शो में कितने फाइटर प्लेन और पायलट शामिल होंगे?

उत्तर: इस प्रदर्शन में 9 फाइटर प्लेन और 12 फाइटर पायलट सहित कुल 140 सदस्य शामिल होंगे।

 

एयर शो का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Surya Kiran Air Show Raipur: इस शो का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि युवाओं को भारतीय वायुसेना में भर्ती और देशभक्ति का जज्बा जगाना भी है।

 

 

Related Articles

Back to top button