Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
अन्य खबर

हैरान कर देने वाली खबर,एक ही शरीर में दो बहनें एक ने कर ली है शादी ?

हैरान कर देने वाली खबर,एक ही शरीर में दो बहनें एक ने कर ली है शादी ?आपको jankar शायद हैरानी होगी की एक ही शरीर में है दो बहने, बताया जा र्था है की जन्म से ही एक शरीर से जुड़ी दो बहनों में से एक ने शादी कर ली है। इन दोनों बहनों का नाम एबी हेंसल और ब्रिटनी हेंसल है। जिनमें से एबी हेंसल ने पूर्व सैनिक जोîश बाउलिंग के साथ शादी कर ली है। आपको बता दे की इनकी शादी को 3 वर्ष बीत चुके है , पर इस बात का खुलासा अभी 2024 में हुआ है , जाने इनके बारे में और जानकारी ।

आपको बता दे की एक ही शरीर में दो बहने अभी 34 साल की हो चुकी है, और दोनों बहनें एबी और ब्रिटनी उस समय सुर्खियों में छाई थी, जब ये साल 1996 में आए ओपरा विन्फ्रे शो में दिखाई दी थीं। इसके बाद उनका खुद का टीएलसी रिएलिटी शो सामने आया,जिसमे वह लोगो से रोज जी रही जिंदगी को शेयर भी करती थी , कितनी अजब गजब है ये दोनों बहने।

Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, 29,000 तक की छूट के साथ बेहतरीन फीचर्स जाने पूरी डिटेल

हैरान कर देने वाली खबर,एक ही शरीर में दो बहनें एक ने कर ली है शादी ?

आपको बता दे की ये दोनों बहने अभी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है जिसमेएबी हेंसल एक बहन का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो शादी के जोड़े में नजर आ रही है। वही उनके साथ खड़ा दूल्हा बाउलिंग ग्रे कलर के सूट को पहने नजर आ रहे है।

वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक दूसरी की तरफ निहारते हुए हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। कपल शादी के खास दिन में डांस करता दिख रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बहनें अमेरिका के मिनेसोटा में बच्चों को पढ़ाती हैं , रजा रहा है की इसी स्थान पर इनका जैम हुआ था ,यही पर वे बड़ी हुई थी। ये दोनों बहने लोगो के बीच भी अलग लगती है ।

बताया जा रहा है की इन दोनों बहनो में से एक बहन जिसका नाम एबी हेंसल है ,उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जोश बाउलिंग से शादी कर ली है.’ एबी और ब्रिटनी एक शरीर से चिपकी हुई है जो डाइसफैलस के चलते जुड़ी हुई हैं। जुड़वा होने के चलते दोनों के कमर के नीचे का हिस्सा अलर अलग तरह से काम करता है। जहां एबी अपने दाहिने हाथ और पैर को नियंत्रित करने की क्षमता रखती है, तो वहीं ब्रिटनी बाईं ओर के अंगो को नियंत्रित करता है , आपको जानकर हैरानी होगी की इनका ब्रेन भी 2 है जो अलग अलग सोचता है ।

मात्र 9,999 रूपये देकर घर लाये Realme का तगड़ा स्मार्टफोन , मिलेगी पावरफुल बैटरी

Related Articles

Back to top button