Surat Railway Station: इस रेलवे स्टेशन में नहीं रुकेगी एक भी गाड़ियां, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला..

Surat Railway Station सूरत रेलवे स्टेशन का बंद होना भारत में यात्रा की माध्यमों में ट्रेन की महत्वपूर्ण भूमिका को बयां करता है। प्रत्येक दिन, लाखों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं, यही कारण है कि सरकार और रेल मंत्रालय निरंतर ट्रेनों की सेवाओं और रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए प्रयासरत हैं। इसी दिशा में सूरत स्टेशन के पुनर्विकास की योजना बनाई गई है, जो जल्दी ही प्रारंभ होने वाली है। रेलवे ने यहाँ से संचालित होने वाली 201 ट्रेनों को उधना स्थानांतरित कर दिया है। यह स्टेशन अगले 60 दिनों तक बंद रहेगा। रेलवे ने इस मामले की पुष्टि करते हुए ट्वीट कर जानकारी साझा की है।
मुंबई डिवीजन, पश्चिम रेलवे के अनुसार, सूरत से मुंबई की यात्रा करने वाली 122 ट्रेन का संचालन अब उधना रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, वडोदरा की दिशा में जाने वाली 79 ट्रेनों का भी मार्ग उधना रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगा। यात्रियों को सूचनाएं प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे ने एक क्यूआर कोड जारी किया है। इस क्यूआर कोड की सहायता से लोग डायवर्ट की गई ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Surat Railway Stationसूरत के रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद प्रारंभ किया जा रहा है। इस परियोजना को सूरत इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SITCO) द्वारा लागू किया जाएगा। यह एक विशेष उद्देश्य वाली व्यवस्था (SPV) है, जो भारतीय रेल और गुजरात सरकार के सहयोग से स्थापित की गई है। इसमें 980 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, और इसके पूरा होने का लक्ष्य दिसंबर 2026 रखा गया है।
Read more CG Weather: छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपाने वाली ठंड, अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा ठंड…
Surat Railway Stationसूरत स्टेशन को एक मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना में रेलवे, GSRTC सिटी बस टर्मिनल, सूरत बीआरटीएस/सिटी बस स्टेशन, और मेट्रो जैसी विविध परिवहन सेवाओं को एकत्रित किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि यात्रियों को एक ही छत के नीचे निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सके।



