Surat Airpot: एयरपोर्ट पर CISF जवान ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत…

Surat Airpot सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने अपनी ही राइफल से खुद को गोली मार दी। किशन सिंह नाम के जवान को फौरन इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किशन सिंह ने खुद को क्यों गोली मारी इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जयपुर के रहने वाले थे किशन सिंह
डुमस पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एनवी भरवाड़ ने कहा कि किशन सिंह 32 साल के थे। वह जयपुर के रहने वाले थे और सूरत हवाई अड्डे पर तैनात थे। भरवाड़ ने कहा कि उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read more Online KYC Update: अब पोस्ट ऑफिस जाने का झंझट खत्म, घर बैठे ऐसे करें KYC Update…
Surat Airpotबता दें कि अभी हाल में ही सीआईएसएफ ने घोषणा की थी कि बल के भीतर आत्महत्याओं में लगभग 40% की गिरावट आई है। जो 2023 में 25 से घटकर 2024 में 15 हो गई। 2020 के बाद से, विभिन्न सीएपीएफ, असम राइफल्स और एनएसजी में कुल 730 आत्महत्याओं की सूचना मिली है। इनमें से 105 मामलों में सीआईएसएफ के जवान थे। सीआईएसएफ में आत्महत्या की दर, जो 2022 में प्रति लाख कर्मियों पर 18.1 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई थी