अन्य खबर

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer: जाह्नवी-वरुण की फिल्म Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज…

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी रोमांटिक-कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें इनके साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ भी नजर आएंगे। फिल्म कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज़ किया, जो रोमांस, कॉमेडी और ट्विस्ट के तड़के से भरा है। ट्रेलर को देखने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शशांक खेतान की अगली फिल्म में पार्टनर-स्वैप जैसा कॉन्सेप्ट देखने को मिल सकता है।

 

Loading video

मजेदार है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर जारी होते ही धूम मचा रहा है। ट्रेलर की कहानी वरुण धवन (सनी) से शुरू होती है, जो अपने जीवन के प्यार अनन्या (सान्या मल्होत्रा) को बाहुबली स्टाइल में प्रपोज करता है, लेकिन अनन्या, सनी का प्रपोजल ठुकरा देती है। दूसरी ओर, विक्रम (रोहित सर्राफ) भी तुलसी (जान्हवी कपूर) से ब्रेकअप कर लेता है। जिसके बाद सनी और तुलसी मिलकर अपने-अपने प्यार को जीतने में जुट जाते हैं। सनी, तुलसी नकली लवर बनकर विक्रम और अनन्या के दिलों में फिर से अपने लिए फीलिंग्स पैदा करने की कोशिश में जुट जाते हैं। हालांकि, इन सबके बीच, ऐसा लग रहा है कि सनी और तुलसी नकली प्यार का नाटक करते-करते असल में प्यार में पड़ जाते हैं।

 

 

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कास्ट

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा रोहित सर्राफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं और फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई देंगें। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का निर्देशन किया है। पहले यह फिल्म भी दुल्हनिया फ्रैंचाइजी का हिस्सा होने वाली थी। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी कर दिया गया।

 

Read more BJP leader Sex Video Viral: BJP नेता का लड़की के साथ Sex Video वायरल, पार्टी से किया निष्कासित…

 

 

कब रिलीज हो रही है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailerधर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म के गाने ‘बिजुरिया’ और ‘पनवाड़ी’ जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया और रील्स की दुनिया में भी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ये गाने छाए रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button