Sunny Kaushal Video: गर्लफ्रेंड के साथ डिनर नाइट पर निकले सनी कौशल
Sunny Kaushal Video: बॉलीवु़ड अभिनेता विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल को हाल ही में रूमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान ये दोनों डिनर डेट के लिए निकले थे और दोनों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री दिखाई दी. सोशल मीडिया पर इस दौरान इनका वीडियो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
नहीं दिए साथ में पोज
सनी और शरवरी दोनों ही काफी खुश दिख रहे थे. पैपराजी की रिक्वेस्ट पर दोनों साथ तो आए लेकिन कपल की तरह पोज नहीं दिया. दोनों ने एक दूसरे के पास खड़े रहकर स्माइल करते हुए फोटोज क्लिक करवाए.
दोस्तों के साथ की मस्ती
रूमर्ड कपल सनी और शरवरी अपने फ्रैंड्स के साथ पहुंचे थे. इस दौरान शरवरी ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक नी-लैंथ शॉर्ट ड्रेस कैरी किया. वहीं, सनी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ड्रेस में नजर आए. शरवरी ने पहले पैपराजी को सोलो पोज दिए और फिर उसके बाद सनी के साथ फोटो खिंचावाए.
Read more:एकतरफा प्यार में लड़के ने दरिंदगी की सारी हदे पार,लड़की को जिंदा जलाया, उसके बाद….
विक्की कैटरीना की शादी में शरवरी
Sunny Kaushal Video: सनी कौशल और शरवरी वाघ ने ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ (The Forgotten Army) में साथ काम किया था. यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी. दोनों को एक दूसरे का नेचर अच्छा लगा और दोनों की मुलाकातें होने लगीं. दोनों कई बार साथ स्पॉट किया जा चुका है. साथ ही सनी के भाई विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी में भी शरवरी नजर आई थीं. दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें लम्बे समय से चल रही हैं, लेकिन दोनों की ही ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.