देश

Sunita Williams Space Timeline: NASA से रिटायर हुईं Sunita Williams, अंतरिक्ष में बिताए थे 608 दिन

Sunita Williams Space Timeline: पूरी दुनिया में अपनी बहादुरी के लिए मशहूर भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने नासा से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अंतरिक्ष एजेंसी में लगभग 27 साल तक अपनी सेवाएं दीं. NASA ने आधिकारिक तौर पर बताया कि उनका 27 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है. सुनीता विलियम्स को उनके नेतृत्व और अंतरिक्ष में लंबे समय तक रुकने के रिकॉर्ड के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. आइए जानते हैं कि अंतरिक्ष में उनका सफर कैसा और कितना रहा और साथ ही स्पेस ट्रैवल में उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

 

कितना लंबा रहा अंतरिक्ष का सफर?

सुनीता विलियम्स के नाम अंतरिक्ष में कुल 608 दिन बिताने का शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अपने करियर में कुल 3 बड़े मिशनों को पूरा किया. उनका आखिरा मिशन बहुत यादगार रहा जो जून 2024 में शुरू हुआ था, यह मिशन हालांकि छोटा था लेकिन तकनीकी खराबी के चलते 9 महीने तक खिंच गया. सुनीता विलियम्स मार्च 2025 में वापस धरती पर सुरक्षित लौटीं.

 

ज़रूर पढ़ेंVi Recharge Plan Offer: VI ने लॉन्च किया 140 रुपए वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग साथ मिलेगा बहत कुछ

 

 

 

क्या है विलियम्स का भारत से रिश्ता?

Sunita Williams का जन्म भारत के ओहिया में हुआ था लेकिन वह भारत के ही गुजरात से जुड़ी हैं. उनके पिता एक न्यूरोएनाटॉमिस्ट थे जो मेहसाणा जिले के झुलासन गांव के रहने वाले थे. सुनीता ने हमेशा ही अपनी भारतीय पहचान पर गर्व किया है और अक्सर अपनी जड़ों का जिक्र करती रहती हैं.

 

अंतरिक्ष में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बनाए?

इन्होंने अपने करियर में 9 स्पेस वॉक किए जिसमें उन्होंने कुल 62 घंटे और 6 मिनट का समय बिताया. यह किसी भी महिला एस्ट्रोनॉट द्वारा स्पेस वॉक में बिताया गया सबसे अधिक समय है. इसके अलावा, उन्होंने एक बहुत ही अनोखा रिकॉर्ड बनाया और स्पेस में मैराथन दौड़ने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बनीं. साथ ही, वह ISS की कमांडर भी रहीं जिसका मौका बहुत कम महिलाओं को मिला है.

 

 

अंतरिक्ष नहीं पानी की गहराई में भी छाईं सुनीता

सुनीता विलियम्स का सफर सिर्फ अंतरिक्ष तक नहीं रुका और उन्होंने NEEMO प्रोग्राम के तहर 9 दिनों तक पानी के अंदर रहकर ट्रेनिंग ली थी. रिटायरमेंट से पहले उन्होंने भविष्य में चांद पर उतरने वाले यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करने में अपनी भूनिका निभाई. उन्होंने रूस के स्टार सिटी में ऑपरेशन डायरेक्टर के रूप में भी काम किया और नए अंतरिक्ष यात्रियों को तैयार किया.

 

कभी हार नहीं मानने का जज्बा

Sunita Williams Space Timeline ने यह सीखने को मिलता है कि मेहनत और आत्मविश्वास से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. चाहे अंतरिक्ष में 9 महीने तक फंसे रहना हो या मैराथन दौड़ना, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उनका रिटायरमेंट एक युग का अंत है लेकिन उनका काम आने वाली पीढ़ी के लिए एक मशाल की तरह काम करेगा.

 

 

Related Articles

Back to top button