छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Summer vacation declared in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते गर्मी छुट्टी का ऐलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल..

Summer vacation declared in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। जबकि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 1 मई से अवकाश घोषित किया जाता है, हालाकि इस एक सप्ताह से पहले के अवकाश में टीचर्स को स्कूल आना होगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने की ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग
इधर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को चिट्ठी लिखी है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छोटे बच्चों की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि पत्र में लिखा- रायपुर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर व्याप्त है, जिसके चलते अप्रैल माह में ही तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। प्रतिदिन सुबह 9-10 ही तेज धूप व गर्मी का कहर चालू हो जाता है। सड़के जहां तपती गर्मी में उबल रही है वही गर्म तेज हवाओं से बड़े बुजुर्गों का जीना मुश्किल हो गया है।

 

Read more Gold Rate Today: सोने का कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंचा , 10 ग्राम की कीमत 1 लाख के पार, जानें लेटेस्ट रेट…

 

 

Summer vacation declared in Chhattisgarhभीषण गर्मी में छोटे- छोटे बच्चों का स्कूल जारी रहना किसी भी परिस्थिति में उपयुक्त प्रतीत नहीं होता है। पूर्व के वर्षों में भी भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्कूलों में समय से पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। कृपया छोटे-छोटे बच्चों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने, धूप के प्रचंड कहर से बच्चों को बचाने शासकीय एवं अशासकीय दोनों वर्गों के प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button