स्वास्थ्यकृषि समाचार

Summer Season :गर्मियों में अपने गार्डन में उगाएं ,ये हैल्थी और ऑर्गेनिक सब्जियां

Summer Season :गर्मियों में अपने गार्डन में उगाएं ,ये हैल्थी और ऑर्गेनिक सब्जियां

Summer Season :गर्मियों में अपने गार्डन में उगाएं ,ये हैल्थी और ऑर्गेनिक सब्जियां गर्मियों का मौसम शुरू हो चूका है ,गर्मियों में अक्सर पौस्टिक और हैल्थी आहार लेना चाहिए साथ ही गर्मियों में अधिक काम न होने, बोर होने ,बीमारियों से बचने लिए घर पर उगाये ऑर्गेनिक सब्जिया। अक्सर सब्जियों के दाम गर्मियों में अधिक बढ़ जाते है ,तो इससे आपका समय भी बचेगा और सब्जिया मुफ्त पा सकेंगे। ये सब्जिया पौस्टिक और विटामिन्स से भरपूर होती है।

यह भी पढ़े :Raigarh News: जंगल रास्ते से मवेशियों की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार

Summer Season :गर्मियों में अपने गार्डन में उगाएं ,ये हैल्थी और ऑर्गेनिक सब्जियां

 

गर्मियों के दौरान अपने गार्डन में सब्जियां उगाना बहुत फायदेमंद हो सकता है। इससे आप अपने घर पर ताजी सब्जियां बनाने में इस्तेमाल कर सकेगी , और नेचुरल तरिके से उगाई गयी सब्जिया स्वादिष्ट और पौस्टिक होती हैं। जो हमारे बॉडी में एनर्जी बढाती है और बीमारियों से लड़ने में मदद करती है। 

 

खीरा

खीरा एक ऐसी सब्जी है जिसका दाम और उपयोग दोनों गर्मी के दिनों में बढ़ जाता है। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, इसे सलाद के रूप में खाया जाता है इसे व्रत वाले व्यक्ति भी कहा सकते है साथ ही इसे डाइट में भी इस्तेमाल किया जाता है।  इसे लगाने पर इसके समय समय पर पानी और खाद देना जरूरी है।

बैंगन

बैंगन जो हर किसी को पसंद होता है और इसका भरता खाना ज्यादातर सभी को पसंद है। इसे लगाना आसान है इसमें एक ही पौधे में 5 से 6 बैगन लगते है ,और इसमें तक बैगन लगते है। इसे दिन में एक बार पानी जरूर डाले।

हरी मिर्च

हरी मिर्च जो हर खाने में इस्तेमाल की जाती है ,इसकी हमेशा आवश्यकता पड़ती है तो आप इसे अपने गार्डन में लगा सकते है। इसकी अच्छी देख रेख करने पर इसमें अधिक से अधिक मिर्ची लगती है।

टमाटर

गर्मी के दिनों में टमाटर के दामों में काफी भाव बढ़ जाते है ,और अक्सर सब्जियों में टमाटर का ज्यादा इस्तेमाल होता है। अपने गार्डन में ऊगा सकते है इसे थोड़ी देखरेख की आवश्यकता होती है। आप फ्रेश टमाटर से एक टेस्टी और ताजा टमेटो सुप बना सकेगी जिसके लिए आपको मार्केट जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इन सब्जियों को लगाने से आपको कई फायदे होंगे जैसे -पैसो की बचत ,समय की बचत ,स्वास्थय सम्बंधित परेशानिया दूर होनी। ये सब्जिया प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होती है जो आपके हैल्थ और बालो ,स्किन को नैचरल रखता है। और समस्या को दूर करता है।

यह भी पढ़े :Raigarh News: मारपीट मामले के फरार आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Related Articles

Back to top button