खाना खजाना

सुबह के नास्ते में मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये ये स्वादिष्ट मुंग दाल हलवा,जाने आसान विधि

सुबह के नास्ते में मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये ये स्वादिष्ट मुंग दाल हलवा

सुबह के नास्ते में मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये ये स्वादिष्ट मुंग दाल हलवा,जाने आसान विधि सुबह की शुरुवात अगर मीठे से हो जाये तो पूरा दिन बन जाये आपको भी मीठा खाना काफी पसंद है तो हम आपके लिए लाये है स्पेशल मुंग दाल रेसिपी जानने के लिए अंत तक बने रहे

सुबह के नास्ते में मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये ये स्वादिष्ट मुंग दाल हलवा,जाने आसान विधि

Also Read: नया अवतार लेकर जल्द मार्केट में नजर आएगी Rajdoot Bike देखे फीचर्स के साथ शानदार लुक

आवश्यक सामग्री(Required Materials)

पीली मूंग दाल – 1 कप
दूध – 1 कप
केसर – 1 चुटकी
इलायची पाउडर – 1/2 टी स्पून
बादाम कतरन – 2 टेबलस्पून
देसी घी – 1/2 कप
चीनी – 1 कप

मूंग का हलवा बनाने की आसान विधि(Easy recipe for making moong ka halwa)

मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले दाल को साफ करें और इसे अच्छी तरह से धोकर पानी में 3 घंटे के लिए भिगोकर रख दिजिये,फिर तय समय के बाद दाल को छलनी में डालकर छान लें और सारा पानी निकाल दें।अब मिक्सर जार की मदद से दाल को दरदरा पीसकर एक बर्तन में अलग रख दें।अब एक कटोरी में थोड़ा सा गुनगुना दूध लें और उसमें केसर डालकर चम्मच से अच्छी तरह से घोलें और इसे भी अलग रख दें.अब एक गहरे तले वाली कड़ाही लें और उसमें घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें.जब घी पिघल जाए तो उसमें मूंग दाल का दरदरा पिसा पेस्ट डालें और सेक ले।दाल को तब तक सेकना है

सुबह के नास्ते में मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये ये स्वादिष्ट मुंग दाल हलवा,जाने आसान विधि

जब तक कि इसका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए।दाल को अच्छी तरह से सिकने में 25-30 मिनट का वक्त लग सकता है.इस दौरान दाल को लगातार चलाते हुए सेकें.जब दाल अच्छी तरह से सिक जाए तो इसमें एक कप दूध और एक कप गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले।इसके बाद एक बार फिर मीडियम आंच पर ही दाल को चलाते हुए 7-8 मिनट तक पका ले।इसके बाद दाल में एक कप चीनी (स्वादानुसार) डालें और ऊपर से केसर वाला दूध और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।फिर करछी की मदद से सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।इसके बाद मूंग दाल का हलवा 4-5 मिनट तक और पकने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें।स्वादिष्ट मूंग का हलवा बनकर तैयार है।इसके ऊपर बादाम की कतरन की गार्निश कर दें।

Related Articles

Back to top button