खाना खजाना

सुबह के नास्ते में बनाये स्वादिष्ट मुंग दाल पनीर चीला,जाने बनाने के आसान रेसिपी

सुबह के नास्ते में बनाये स्वादिष्ट मुंग दाल पनीर चीला

सुबह के नास्ते में बनाये स्वादिष्ट मुंग दाल पनीर चीला,जाने बनाने के आसान रेसिपी सुबह के नास्ते में कुछ अच्छा खाना है तो बनाये ये स्वादिष्ट चीज़ आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

सुबह के नास्ते में बनाये स्वादिष्ट मुंग दाल पनीर चीला,जाने बनाने के आसान रेसिपी

Read Also: Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने

मुंग दाल पनीर चीला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री(Ingredients required to make Mung Dal Paneer Cheela)

पीली मूंग दाल – 1/2 कप
पनीर- 1 कटोरी (कसा हुआ)
हींग- चुटकीभर
हरी मिर्च का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
शक्कर- 1/2 छोटा चम्मच
हरा धनिया- 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा)
नमक-स्वाद अनुसार
चाट मसाला- 1 छोटा चम्मच
बेसन- 1 कप
पानी- जरूरत अनुसार
घी- तलने के लिए

सुबह के नास्ते में बनाये स्वादिष्ट मुंग दाल पनीर चीला,जाने बनाने के आसान रेसिपी

मुंग दाल चीला बनाने की आसान तरीका(Easy way to make Mung Dal Cheela)

मुंग दाल चीला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को पानी में कुछ घंटे भिगो देना है।फिर इसे मिक्सी में दाल पीसकर इसका पेस्ट बना ले।अब इसमें नमक, चीनी, हींग और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर मिला ले।फिर दूसरे बाउल में पनीर, नमक, चाट मसाला, बेसन, हरा धनिया मिला ले।अब गैस पर तवा गर्म करके उसपर 1 बड़ा चम्मच मूंग दाल का पेस्ट डालकर फैला ले।और ऊपर से घी लगा ले।जब चीला पकने लगे तो उसपर पनीर की फिलिंग डाल दे।फिर चिली को सुनहरा भूरा होने तक दोनों ओर पका ले।इस तरह आपका हेल्दी और टेस्टी मुंग दाल चीला बनकर तैयार है।अब इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर टोमेटो सॉस व हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Related Articles

Back to top button