Neha Sharma Pics: स्टाइलिश लाल साड़ी में नेहा शर्मा ने लूटी महफिल, इन तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक

Neha Sharma Pics: स्टाइलिश लाल साड़ी में नेहा शर्मा ने लूटी महफिल, इन तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक, बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा अक्सर अपने स्टाइलिश लुक के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार नेहा शर्मा ने स्टाइल के साथ-साथ अपना देसी अवतार भी दिखाया है. हाल ही में अपनी सीरीज ‘इललीगल सीजन 3’ के प्रमोशन के दौरान, अभिनेत्री को लाल रंग की साड़ी पहने हुए अपने ग्लैमरस अंदाज का जलवा बिखेरते हुए देखा गया. आइए, यहां नेहा शर्मा के लेटेस्ट लुक की तस्वीरें देखें…
यह भी पढ़ें :-मलाइका अरोड़ा से ज्यादा खूबसूरत दिखती है अमरीश पुरी की बेटी, अपनी फिटनेस से बनाया सबको दीवाना, देखे तस्वीरें
रेड साड़ी में जलवा बिखेरतीं नेहा शर्मा
अभिनेत्री नेहा शर्मा ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया की लाइमलाइट लूट ली है. नेहा शर्मा हाल ही में इललीगल सीरीज के सीजन 3 के प्रमोशन के लिए पूरी तरह से तैयार होकर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी के साथ स्टाइलिश फुल स्लीव्स और लो-नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना था.
लाल साड़ी में छाईं नेहा
स्टाइलिश प्रिंटेड साड़ी के साथ नेहा शर्मा ने कानों में झुमके पहने थे. झुमके और एक हाथ में अंगूठी के अलावा नेहा शर्मा ने किसी तरह का गहना नहीं पहना था. नेहा शर्मा ने अपने देसी लुक को सॉफ्ट मेकअप के साथ पूरा किया. नेहा ने सॉफ्ट मेकअप के साथ बहुत ही हल्के रंग की लिपस्टिक लगाई थी.
देसी अवतार में मिली वाहवाही
नेहा शर्मा ने स्टाइलिश साड़ी के साथ बालों को बीच से मांग निकालकर वेवी लुक में खुले रखा था. लाल साड़ी में चेहरे पर मुस्कान के साथ नेहा शर्मा बहुत खूबसूरत लग रही थीं. नेहा शर्मा की देसी अवतार वाली ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
नेहा और नील भूपलम
इललीगल सीजन 3 के प्रमोशनल इवेंट में नेहा शर्मा ने अपने को-स्टार नील भूपालम के साथ भी जमकर पोज दिए. नील भूपालम ने ब्लैक शर्ट और लाइट कलर के ट्राउजर में अपने डैशिंग लुक को फ्लॉन्ट किया. तो वहीं एक्ट्रेस कभी स्टाइल के साथ तो कभी स्माइल के साथ कैमरा के लिए पोज देती रहीं.
यह भी पढ़ें :-Tata Punch का बोलबाला खत्म करने आई Maruti Celerio कार, लक्ज़री लुक और पावरफुल इंजन के साथ देखिए कीमत
नेहा शर्मा का वर्कफ्रंट
स्टाइलिश लाल साड़ी में नेहा शर्मा ने लूटी महफिल, इन तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक,
नेहा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इललीगल सीरीज के सीजन 1, 2 के अलावा आफत-ए-इश्क, जयंतीभाई की लवस्टोरी, विकल्प, तैश, हाय नाना, जोगीरा सारा रा रा, मुबारकां, यमला पगला दीवाना 2, क्रुक। तुम. वह बिन 2, सोलो जैसी कई फिल्मों और सीरीज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं।