Stree 3 Release Date: ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन सिनेमा घर में देगी दस्तक…

Stree 3 Release Date2025 और उससे आगे आने वाले साल सिनेमा लवर्स के लिए शानदार होने वाले हैं. खासकर हॉरर-कॉमेडी और सुपरनैचुरल फिल्में पसंद करने वाले दर्शक अपने कैलेंडर को मार्क कर लें, क्योंकि आने वाले इन 4 सालों में आपको डर और कॉमेडी से भरपूर फिल्मों का फुल डोज मिलने वाला है. मैडॉक फिल्म्स ने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘स्त्री 2’ के सीक्वल ‘स्त्री 3’ समेत 8 हॉरर-कॉमेडी और सुपरनैचुरल फिल्में कंफर्म कर दी हैं.
साल 2024 में मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्त्री 2’, मुंज्या और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब मैडॉक फिल्म्स सिनेमाई यूनिवर्स का विस्तार करने के लिए तैयार है. अगले चार सालों में मैडॉक फिल्म्स 8 हॉरर-कॉमेडी और सुपरनैचुरल फिल्में लेकर आ रही हैं जिनकी रिलीज डेट प्रोडक्शन हाउस ने अभी ही अनाउंस कर दी है
Read मोरे
2027
Stree 3 Release Date2स्त्री और ‘स्त्री 2’ की कामयाबी के बाद अब मेकर्स ने ‘स्त्री 3’ अनाउंस कर दी है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म का तीसरा सीक्वल 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगा. वहीं शरवरी वाघ और अभय वर्मा की हिट फिल्म ‘मुंज्या’ का सीक्वल ‘महा मुंज्या’ भी कंफर्म हो गया है. ये फिल्म 24 दिसंबर 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.



