बिजनेस

Stocks To Watch Today: कहां लगाएं कमाई वाला दांव? Reliance Hindalco समेत फोकस में रहेंगे ये तीन बेहतरीन शेयर…

Stocks To Watch Today: मंगलवार यानी 12 अगस्त को शेयर बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. एक ओर कई कंपनियों के तिमाही नतीजों का ऐलान होगा, तो वहीं कॉरपोरेट अपडेट्स की वजह से भी कई स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. आइए जानते हैं कि किन कंपनियों पर निवेशकों की खास नजर रह सकती है और कहां कमाई का बेहतर मौका बन सकता है.

रिलायंस

 

श्रीलंका में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पॉपुलर शीतल पेय ब्रांड “कैंपा” लॉन्च किया है. इसके लिए वहां की सीलोन कोल्ड स्टोर्स के साथ साझेदारी की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि स्थानीय बाजार में सीलोन कोल्ड स्टोर्स की मजबूत पकड़ के चलते कैंपा को अपने ब्रांड का विस्तार करने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि साल 2022 में कैंपा के अधिग्रहण के एक साल बाद इसे भारतीय बाजार में दोबारा पेश किया गया था.

 

Stock
Stock

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज

 

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की शुद्ध आय में करीब 36% की गिरावट आई है और यह 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर रह गई है. इसकी EBITDA में भी करीब 43% की कमी दर्ज की गई है. इसके बावजूद यह शेयर फोकस में बना रह सकता है.

 

अडानी इंटरप्राइजेज

 

अडानी इंटरप्राइजेज ने अपनी सब्सिडियरी हॉरिजन एयरो सॉल्यूशंस के जरिए इंडामेर टेक्निक्स में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. यह डील 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत पूरी हुई. एक दिन पहले, अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर करीब 4.23% उछलकर 2,270.20 रुपये पर बंद हुआ था.

 

बाटा इंडिया

 

Stocks To Watch Todayबाटा इंडिया के शेयर पर भी निवेशकों की खास नजर रहेगी. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 70.1% घटकर 174 करोड़ रुपये से 52 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं, आय 0.3% घटकर 944.6 करोड़ रुपये से 941.8 करोड़ रुपये पर आ गई है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.33% की बढ़त के साथ 1,186.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

 

ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2025 Date: 15 या 16 अगस्त कब है जन्माष्टमी ? यहां जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और श्रृंगार विधि…

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें

Related Articles

Back to top button