Stock Market Update: तूफानी तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, Sensex 80,500 के पार, Nifty 24,700 पर पहुंचा

Stock Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 सितंबर को शेयर बाजार ने निवेशकों को राहत दी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स +106.56 (0.13%) अंक की छलांग लगाकर 80,817.32 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी +41.55 (0.17%) अंकों की मजबूती के साथ 24,782.55 पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
- सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 7 में गिरावट दर्ज हुई.
- टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2% तक की तेजी देखी गई.
- दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाइटन और सनफार्मा में बिकवाली हावी रही.
- निफ्टी 50 के भीतर 34 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट रही.
सेक्टरवार रुझान)
तेजी वाले सेक्टर: मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स मजबूत बने हुए हैं.
गिरावट वाले सेक्टर: फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान में हैं.
Read more Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर…
ग्लोबल मार्केट का असर
एशियाई बाजारों में आज रौनक रही. जापान का निक्केई 1.42% चढ़कर 43,630 पर, कोरिया का कोस्पी 0.20% की तेजी के साथ 3,211 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.33% ऊपर 25,500 पर कारोबार कर रहा है.
चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 3,815 पर है.
निवेशकों की चाल
FIIs: 5 सितंबर को विदेशी निवेशकों ने 1,304.91 करोड़ के शेयर बेचे.
DIIs: घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,821.23 करोड़ की नेट खरीदारी की.
अगस्त का बैलेंस: इस महीने FIIs ने 46,902.92 करोड़ की बिकवाली की, जबकि DIIs ने 94,828.55 करोड़ की नेट खरीदारी से बाजार में मजबूती का सहारा दिया.
पिछला कारोबारी दिन (Stock Market Update)
Stock Market Updateशुक्रवार, 5 सितंबर को बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दिनभर सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा की हलचल रही. आखिरकार यह 7 अंक फिसलकर 80,711 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,741 पर टिक गया. उस दिन महिंद्रा, मारुति और रिलायंस 2% तक मजबूत हुए, लेकिन ITC, HCL टेक और TCS जैसे दिग्गजों में 2% तक की गिरावट आई.