बिजनेस

Stock Market Today: शेयर बाजार में रौनक, RBI का रेपो रेट के फैसला के बाद 700 अंक उछला सेंसेक्स, बैंक निफ्टी पहुंचा रिकार्ड हाई पर…

Stock Market Today शेयर बाजार को भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती करना खूब रास आया है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा के रेपो रेट कटौती की घोषणा करने से पहले शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा था. जैसे ही ब्‍याज दरों में कटौती का ऐलान हुआ तो बाजार में जोश आ गया और एक सेंसेक्‍स एक बार 700 अंक उछल गया. समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्‍स 684 अंकों की बढत के साथ 82126 पर कारोबार कर रहा था.

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग सपाट 81,434.24 अंक पर खुला. खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया. इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी लगभग सपाट 24,748.70 पर ओपन हुआ था.

 

 

बैंक निफ्टी पहुंचा रिकार्ड हाई पर

Stock Market Todayआरबीआई के ब्याज दरों में कटौती के साथ निफ्टी बैंक (Nifty Bank) शुक्रवार को इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 56,428.90 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

Related Articles

Back to top button