बिजनेस

Stock Market Today : शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स पहली बार, जानें निफ्टी हुआ इतने करोड़ से पार…

Stock Market Today: बीते चार कारोबारी सत्रों में शानदार तेजी के बाद आज भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार है. आज यानी 15 जनवरी को बाजार खुलते ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 73000 के लेवल को पार कर गया. वही, निफ्टी में भी तेज उछाल देखा गया. हफ्ते के पहले कारेबारी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 481.41 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ 73,049.87 अंक खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158.60 .80 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,053.15 अंक पर खुला.

इसके बाद भी शेयर बाजार में तेजी जारी रही. सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब सेंसेक्स 700 अंकों की उछाल के साथ 73,264.87 के लेवल पर जा पहुंचा, जो कि अब तक का हाई लेवल है. वहीं, निफ्टी 180 अंकों की तेजी के साथ 22,081.95 के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.

Read more: IND vs AFG: कप्तान रोहित का टी20 क्रिकेट में अनोखा कीर्तिमान, दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

 

बता दें कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 542.3 अंक या 0.75 प्रतिशत के लाभ में रहा. सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक के लाभ के साथ बंद हुए . शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 847.27 अंक यानी 1.18 प्रतिशत बढ़कर 72,568.45 के स्तर पर बंद हुआ.इससे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 373.29 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया . पिछले चार दिनों में बीएसई बेंचमार्क 1,213.23 अंक यानी 1.70 फीसदी बढ़ा है.इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 6,88,711.19 करोड़ रुपये बढ़कर रिकॉर्ड 3,73,29,676.27 करोड़ रुपये पहुंच गई.

 

Stock Market Today : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Related Articles

Back to top button