
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखाई दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 167 अंक की बढ़त लेकर 78,707.37 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 46 अंक की तेजी के साथ 78,570 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 2.60 अंक की तेजी के साथ 23,756 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 34 शेयर लाल निशान पर दिखे।
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से सबसे अधिक तेजी अडानी एंटरप्राइजेज, बीईएल, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और इन्फोसिस के शेयर में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ और सिप्ला के शेयर में देखने को मिली।
Read more Cg News: छत्तीसगढ़ श्रमिकों के लिए “Good News”, खाते में आज आएंगे इतने करोड़ रुपए
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
Stock Market Todayसेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो निफ्टी बैंक में 0.13 फीसदी गिरावट, निफ्टी ऑटो में 0.28 फीसदी तेजी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.08 फीसदी गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी में 0.26 फीसदी तेजी, निफ्टी आईटी में 0.35 फीसदी तेजी, निफ्टी मीडिया में 0.05 फीसदी तेजी, निफ्टी मेटल में 0.58 फीसदी गिरावट, निफ्टी फार्मा में 0.11 फीसदी गिरावट, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.05 फीसदी तेजी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.13 फीसदी गिरावट, निफ्टी रियल्टी में 0.05 फीसदी गिरावट, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.02 फीसदी तेजी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.19 फीसदी गिरावट, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.26 फीसदी तेजी, निप्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.34 फीसदी गिरावट, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.42 फीसदी गिरावट और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.07 फीसदी की तेजी दिखी।



