बिजनेस

Stock Market Opening: तेजी से खुला शेयर बाजार, वापस आई हरियाली, जानें निफ्टी और सेंसेक्स का हाल…

Stock Market Opening: Stock market opened rapidly, greenery returned, know the condition of Nifty and Sensex...

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार ने कल भारी गिरावट के बाद आज भी कमजोर ओपनिंग दिखाई लेकिन बाजार खुलने के पहले घंटे के भीतर ही स्टॉक मार्केट में हरियाली लौट आई.

भारतीय शेयर बाजार आज खुला तो गिरावट के साथ था लेकिन मार्केट ओपनिंग के पहले घंटे में ही बाजार हरे निशान में लौट आया. सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 221.95 अंक या 0.32 फीसदी चढ़कर 70,592 के लेवल पर पहुंच गया है. एनएसई का निफ्टी 76.25 अंक या 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 21315 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

Read more: Cg News: स्वर्गीय श्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर मुख्यमंत्री श्री साय ने जताई प्रसन्नता

कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग आज भी गिरावट के साथ ही हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 205.06 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 70,165.49 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 53.55 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 21,185 के लेवल पर खुला है.

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के शेयरों को देखें तो इसके 30 में से 19 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स को देखें तो इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा ऊपर है और 1.60 फीसदी चढ़ा है. टाटा स्टील 1.36 फीसदी और एसबीआई 1.23 फीसदी ऊपर है. इंफोसिस 1.05 फीसदी की उछाल के साथ है और एचसीएल टेक 0.97 फीसदी चढ़ा है.

निफ्टी के स्टॉक्स की हालत

निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 20 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.22 फीसदी ऊपर है और माइंडट्री में 1.07 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में एक फीसदी की उछाल है और कोल इंडिया 0.99 फीसदी चढ़ा है. इंफोसिस 0.88 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.

Read more: Honda की ये बाइक स्पोर्टी लुक से लोगो के दिलों में राज कर रही है धांसू माइलेज और नये फ़ीचर्स के साथ

कैसी रही मार्केट की प्री-ओपनिंग

स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 172.61 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 70197 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 89 अंक या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 21149 के लेवल पर था.

बाजार के सेक्टोरल इंडेक्स

Stock Market Opening : सेक्टोरल इंडेक्स में केवल ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में इस समय लाल निशान देखा जा रहा है और बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.89 फीसदी मीडिया स्टॉक्स चढ़े हैं और मेटल शेयर 1.76 फीसदी ऊपर हैं. पीएसयू बैंकों में 1.53 फीसदी की उछाल देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button