बिजनेस

Stock Market Today: साल के आखिरी दिन में शेयर मार्केट में मचा कोहराम, सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा…

Stock Market Opening: नया साल आने से पहले भारतीय शेयर बाजार के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. आज यानी 31 दिसंबर को सेंसेक्स 265.56 अंकों (0.34%) की गिरावट के साथ 77,982.57 पर खुला, जबकि निफ्टी 84.30 अंक (0.36%) नीचे 50, 23,560.60 पर खुला.

 

साल 2024 के अंत में भारतीय शेयर बाजारों में रैली की उम्मीदें टूट गईं. बाजार बिकवाली का दबाव हावी नजर आया. सुबह 10:09 बजे बीएसई सेंसेक्स 626.88 अंकों (0.80%) की गिरावट के साथ 77,621.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 में 160.75 अंकों (0.68%) की गिरावट दर्ज की गई और यह 23,484.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 434.06 अंकों (0.55%) की गिरावट के साथ 77,814.07 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 में 98.70 अंकों (0.42%) की गिरावट आई है और यह 23,546.20 के स्तर पर था.

 

Read more Royal Enfield: 2025 में Royal Enfield के 5 धांसू मोटरसाइकिल होगी लॉन्च, यहां देखें लिस्ट….

 

 

Stock Market Openingग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों और प्रमुख सेक्टर्स में बिकवाली के दबाव के चलते बाजार में यह गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में निवेशकों का मूड सतर्क नजर आ रहा है. निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं, जिससे ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम है

Related Articles

Back to top button