Stock Market Holiday on 15 Jan: 15 जनवरी को BMC चुनाव पर शेयर मार्केट बंद रहेगा या खुला? NSE ने दिया बड़ा अपडेट

Stock Market Holiday on 15 Jan शेयर बाजार में गुरुवार, 15 जनवरी के कामकाज को लेकर बड़ी अपडेट आई है। एक्सचेंजों ने अब इस पर सारे कयासों को खत्म करते हुए नया अपडेट जारी किया। 15 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इस दिन पूरी तरह से कामकाज बंद रखने का फैसला किया है। दोनों एक्सचेंजों ने यह फैसला महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों को देखते हुए लिया है। पहले चर्चा थी कि बाजार खुलेगा, लेकिन अब आधिकारिक मुहर लग चुकी है कि उस दिन दलाल स्ट्रीट बंद रहेगा।
सभी सेगमेंट रहेंगे बंद
पहले, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने संकेत दिया था कि 15 जनवरी को ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी और केवल ‘सेटलमेंट हॉलिडे’ रहेगा। लेकिन ताजा सर्कुलर में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस दिन कैपिटल मार्केट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स जैसे सभी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके साथ ही सिक्योरिटीइज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी।
यह भी पढ़ें | Guava benefits: सर्दियों में अमरुद खाने से शरीर को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, इन बीमारियों से रखता है कोसों दूर
बैंकों में भी रहेगी छुट्टी
- Stock Market Holiday on 15 Janबता दें कि शेयर बाजार ही नहीं बल्कि कमोडिटी बाजार के निवेशकों को भी अपनी प्लानिंग में बदलाव करना होगा। गुरुवार, 15 जनवरी को कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सुबह के सेशन के लिए बंद रहेगा। वहीं, राज्य में सभी निजी और सरकारी बैंक भी बंद रहेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके तहत मुंबई शहर, उपनगर और बीएमसी (BMC) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय, पब्लिक सेक्टर यूनिट्स बंद रहेंगे



