"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Stock Market: Stock Market में आज इन शेयरों पर रखें नजर, भरपूर एक्शन की है उम्मीद...
बिजनेस

Stock Market: Stock Market में आज इन शेयरों पर रखें नजर, भरपूर एक्शन की है उम्मीद…

Adani Power
Stock Market अडाणी समूह की यह कंपनी अपनी पावर जनरेशन कैपिसिटी को बढ़ाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी पावर की क्षमता 2030 तक 1.76 GW से 1.7 गुना बढ़कर 30.7 GW हो सकती है। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी नजर आ सकता है। अडाणी पावर के शेयर सोमवार को नुकसान के साथ 501.50 रुपये पर बंद हुए थे।

Reliance Industries
मुकेश अंबानी की रिलायंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिलायंस रिटेल ने चीन के मशहूर फैशन ब्रांड की भारत में एंट्री कराई है। रिलायंस ने इसे लेकर एक ऐप भी लॉन्च किया है। इस कदम से रिटेल सेगमेंट में कंपनी का ब्रांड पोर्टफोलियो और मजबूत होगा। जाहिर है ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी मजबूती आ सकती है। रिलायंस के शेयर कल गिरावट के साथ 1,247 रुपये पर बंद हुए थे।

Thyrocare Technologies
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 19.1 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस दौरान, कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 23.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 165.9 करोड़ रुपये हो गई है। थायरोकेयर के शेयर भी कल लाल रहे। फिलहाल इसकी कीमत 785 रुपये चल रही है

Gateway Distripark
इस कंपनी का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 455.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 64.5 करोड़ रुपये था। इसी तरह, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 402.5 करोड़ रुपये हो गई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.12% की गिरावट के साथ 74.33 रुपये पर बंद हुआ था।

Garden Reach Shipbuilders
Stock Marketजहाजों के निर्माण और मरम्मत से जुड़ी कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 11.2% की बढ़ोतरी के साथ 98.2 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी की आय में भी 37.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 924 करोड़ से बढ़कर 1,271 करोड़ रुपये हो गई है। कल कंपनी के शेयर करीब छह प्रतिशत गिरकर 1,501 रुपये पर बंद हुए थे।

Related Articles

Back to top button