बिजनेस

State Bank of India: एक बार फिर SBI के ग्राहकों को हुई परेशानी,, योनो एप और यूपीआई सर्विसेज ठप…

State Bank of India स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की सभी मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सेवाओं में परेशानी आ रही है। अब तक तकरीबन 800 लोगों ने इस परेशानी के बारे में शिकायत दर्ज की है।

देश की दिग्गज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के यूपीआई सर्विस में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को लेकर अब तक करीब 800 लोग शिकायत दर्ज कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई के 62 फीसदी मोबाइल बैंकिंग सर्विस प्रभावित हुई है। इसके अलावा 32 फीसदी ऑनलाइन बैंकिंग और ऑनलाइन लॉगइन 6 फीसदी तक प्रभावित हुए हैं।

SBI ने सोशल मीडिया पर दिया बयान

बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान दिया है कि हमारे यूपीआई सेवाओं पर अभी तकनीकी परेशानियां हो रही है। जिसकी वजह से हमारे ग्राहकों को सभी ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल सर्विस में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके साथ ही बैंक ने ये भी जानकारी दी कि कल यानी 11 मार्च 2025 दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर सभी ऑनलाइन सेवाएं फिर से दुरुस्त हो जाएगी। इस बीच अगर कोई एसबीआई की यूपीआई सर्विस इस्तेमाल करना चाहता है, तो वे एसबीआई के यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकता है।

ग्राहकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की आलोचना

State Bank of Indiaएसबीआई के यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग में हुई दिक्कतों के बारे में कई ग्राहकों ने आलोचना की है। वहीं कुछ लोगों ने इस बारे में मजाक भी बनाया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हो रही आलोचना से ये पता चलता है कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब एसबीआई की ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं ठप हुई हो। इससे पहले कई बार ग्राहकों को इस समस्या का सामना करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button