बिजनेस

कम पैसो में शरू करे ये 5 बिजनेस , होगा भरपूर मुनाफा

कम पैसो में शरू करे ये 5 बिजनेस , होगा भरपूर मुनाफा आपको पता ही है की आज के समय में महंगाई बहुत तेज़ी से बढ़ रही है , इस महंगाई से बचने के लिए लोग अब पार्ट टाइम में भी काम कर रहे है , अगर आप भी कोई छोटा सा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आप कर सकते है इन 5 छोटे बिजनेस की शुरुआत , जिससे आप बहुत ही काम पैसो में इन्हे शुरू करके कमा सकते है बहुत ज्यादा पैसे जाने इन 5 बिजनेस कौन कौन से है।

1. ब्रेकफ़ास्ट पॉइंट –

आपको बता दे की कई लोग सुबह सुबह उठकर काम की औऱ निकल जाते है जिसकी वजह से उनके पास इतना समय नहीं होता की वह कुछ बना ले, ऐसे में वह बहार ही ब्रेकफास्ट करते है , अगर आपको भी ब्रेकफास्ट में का खाना जैसे पराठा, सैंडविच, आमलेट, चाय आदि बनाना आता है तो आप इस बिजनेस को कर सकते है। इसमें आपके ज्यादा पैसे भी नहीं लगने वाले इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 1 तक का खर्चा आने वाला है औऱ आप इस बिजनेस से करीम 10 लाख रूपये सालाना कमा सकते है ।

मार्केट मे Maruti ला रहा अपनी पहली और पावरफुल Electric Car जाने इसकी लॉन्च डेट

कम पैसो में शरू करे ये 5 बिजनेस , होगा भरपूर मुनाफा

2. कुकिंग क्लासेस –

आपको तो पता ही है की अच्छा खाना सभी को बहुत पसंद होता है , स्वादिस्ट खाना खनके लिए लोग अलग अलग दुकानों में जाते है , अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता है , और आप इससे अच्छा खासा पैसा कामना चाहते है तो आप शुरू कर सकते है कुकिंग क्लासेज का बिजनेस । कुकिंग क्लासेज का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने पैसे बहुत कम खर्च करने पड़ते है ,अगर आप अपने काम को सोशल मीडिया के द्वारा करना चाहते है तो इसमें आपको बिलकुल न के बराबर पैसे खर्च करने पड़ते है । और सॉल मीडिया की वजह से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है ।

3. सिलाई का काम –

अगर आपको एक ऐसे काम करना हो जिसमे आप माहिर हो ,अगर कपडे सिलने में आप महिर हो तो आप सिलाई का काम कर सकते है , आर आपको कपङे सिलना बिलकुल नहीं आता है पर आप इस काम को करना चाहते है तो आप सिलाई का कोर्स कर सकते है , आपको बता दे की इस काम को करने के लिए आपको यदा पैस खर्च नहीं करने पड़ते। आपको अगर सिलाई आती है तो आप इस काम को 1 टेलर की दुकान डालकर शुरू कर सकते है या फिर आप घर बैठे भी इस काम को शुरू कर सकते है , आपको इस काम को शुरू करने के लिए एक सिलाई मशीन की आवश्यकता होगी , उसके बाद आप अपनी सिले हुए कपड़ो को बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते है ।

कम पैसो में शरू करे ये 5 बिजनेस , होगा भरपूर मुनाफा

4. डे-केयर सर्विस –

दोस्तों आज के समय में महिलाये भी कामकाज करने लगी है ,जिसकी वजह से उनके बच्चो की देखभाल करना उनके लिए मुश्किल हो गया है , ये कामकाजी महिलाएं डे केयर सर्विस को लेती है , महिलाये अपने काम पर जाने से पहले अपने बच्चो को इनके पास छोड़कर जाती है फिर वापस आने पर उनके बच्चो को ले जाती है। आप भी यह डे केयर सर्विस का कार्य कर सकते है।

5. फोटोग्राफी –

जैसा की आपको पता है की फोटो खिचवाना आजकल बहुत ट्रेंड में चल रहा है आजकल हर कोई अपनी शादी में फोटोगाफर को बिलकर फोटोज खिंचवाता है ,अगर आपको फोटो खींचना आता है तो आप फोटोग्राफी का काम कर सकते है एवं ये काम करके फोटोग्राफर भी बन सकते है , इसके लिए आपको मात्र एक कैमरे की आवश्यकता होगी जिसके बाद आप शादियों पार्टियों अदि में जाकर फोटोग्राफी का काम शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े :क्या आप जानते है मोबाइल लैपटॉप जैसे चीज़ो में भी हो सकता है बैक्टीरिया

Related Articles

Back to top button